Fact Check
क्या सोफे पर बैठने को लेकर बिहार में दलित नेता की हुई पिटाई? जानें, वायरल दावे का सच
Claim
सोफे पर बैठने को लेकर बिहार में दलित नेता की पिटाई कर दी गई.
Fact
नहीं, यह वीडियो महाराष्ट्र के लातूर का है.
सोशल मीडिया पर मारपीट का एक वीडियो इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि सोफे पर बैठने को लेकर बिहार में दलित नेता की पिटाई कर दी गई.
हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि यह वीडियो महाराष्ट्र के लातूर का है, जहां बीते दिनों एनसीपी (अजित पवार) गुट के नेताओं ने छावा संगठन के कार्यकर्ताओं की पिटाई कर दी थी.
वायरल वीडियो 11 सेकेंड का है, जिसमें दो गुट एक दूसरे के ऊपर थप्पड़ और मुक्केबाजी करते दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान कुछ लोग मिलकर सोफे पर बैठे एक शख्स के ऊपर भी मुक्के बरसाते हुए देखे जा सकते हैं.
इस वीडियो को फेसबुक पर बिहार के दावे वाले कैप्शन के साथ शेयर किया गया है, जिसमें लिखा हुआ है “दलित नेता सोफा पर बैठा तो पीट-पीट कर अधमरा कर दिया बिहार में”.

Fact Check/Verification
सोफे पर बैठने को लेकर बिहार में दलित नेता की पिटाई किए जाने के दावे से शेयर किए जा रहे इस वीडियो की पड़ताल में, रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें आजतक की वेबसाइट पर 21 जुलाई 2025 को प्रकाशित रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट में वायरल वीडियो से जुड़े दृश्य फीचर इमेज के रूप में मौजूद थे.

आजतक की रिपोर्ट में बताया गया था कि महाराष्ट्र के कृषि मंत्री मानिकराव कोकाटे का विधानमंडल सत्र के दौरान मोबाइल फोन पर रमी खेलने का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसके बाद छावा संगठन के कार्यकर्ता, मंत्री कोकाटे का विरोध कर रहे थे. इसी दौरान लातूर में एनसीपी (अजित पवार) गुट के राज्य अध्यक्ष सुनील तटकरे की प्रेस कांफ्रेंस के दौरान छावा संगठन के कार्यकर्ताओं ने उनके सामने ताश के पत्ते फेंक दिए. जिसके बाद एनसीपी नेताओं ने छावा संगठन के नेता विजय घाटगे समेत अन्य लोगों पर लात-घूंसों की बरसात कर दी. हालांकि, पुलिस के हस्तक्षेप से यह मामला शांत हो गया.
इसके बाद ऊपर मिली जानकारी के आधार पर कीवर्ड सर्च करने पर हमें लोकमत टाइम्स नागपुर के X अकाउंट से 20 जुलाई 2025 को किया गया पोस्ट भी मिला, जिसमें वायरल वीडियो का लंबा वर्जन भी मौजूद था. इस X पोस्ट में भी बताया गया था कि एनसीपी नेता सुनील तटकरे के सामने ताश के पत्ते फेंकने पर एनसीपी नेताओं और छावा संगठन के बीच झड़प हो गई थी.

इस संबंध में हमें समाचार वेबसाइट द प्रिंट की वेबसाइट पर भी 21 जुलाई को समाचार एजेंसी पीटीआई के हवाले से प्रकाशित की गई रिपोर्ट मिली.

इस रिपोर्ट में भी बताया गया था कि 20 जुलाई 2025 को लातूर में एनसीपी राज्य अध्यक्ष सुनील तटकरे की प्रेस कांफ्रेंस के दौरान हुई झड़प में छावा संगठन के विजय घाटगे समेत कई लोग घायल हो गए थे. इस मामले में अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी के 11 कार्यकर्ताओं के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी और अजित पवार ने भी इस घटना में शामिल यूथ विंग के अध्यक्ष सूरज चव्हान से इस्तीफा भी मांगा था.
Conclusion
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि सोफे पर बैठने को लेकर बिहार में दलित नेता की पिटाई किए जाने के दावे से वायरल यह वीडियो, लातूर में एनसीपी (अजित पवार) गुट के नेताओं और छावा संगठन के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प का है.
Our Sources
Article Published by AAJ TAK on 21st July 2025
X Post by Lokmat Times Nagpur on 20th July 2025
Article Published by The Print on 21st July 2025
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z