शुक्रवार, मार्च 29, 2024
शुक्रवार, मार्च 29, 2024

होमFact CheckNewsबिहार बाढ़ से इस तस्वीर का नहीं है कोई ताल्लुक

बिहार बाढ़ से इस तस्वीर का नहीं है कोई ताल्लुक

Claim

तस्वीर में दिख रही बच्ची बिहार में आई भीषण बाढ़ का शिकार हुई है .

Verification

बाढ़ की चपेट में आए देश के कई राज्यों से दर्दनाक तस्वीरें आए दिन देखी जा सकती हैं। ऐसी ही एक तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। कहा जा रहा है कि तस्वीर में दिख रहे बच्चे की मौत बाढ़ में डूबने से हुई है।

इस तस्वीर की तुलना सीरिया के बच्चे एलन कुर्दी से भी की जा रही है। 18 जुलाई को ट्विटर यूजर रवि ने लिखा है

वायरल वीडियो की जब हमने पड़ताल की तो पता चला कि बच्चे की मौत में पानी डूबने से तो हुई थी, लेकिन इसकी वजह बाढ़ नहीं थी। वीडियो और फोटो वायरल होने के बाद मुजफ्फरपुर के डीएम खुद मीडिया के सामने आए और फोटो की सच्चाई बताई। मुजफ्फरनगर के डीएम आलोक रंजन घोष ने कहा कि बच्चे की मौत के पीछे बाढ़ जैसा कोई एंगल नहीं है बल्कि ये एक क्रिमिनल ऑफेंस का मामला है। डीएम के मुताबिक मीनापुर प्रखंड के रानीखेड़ा गांव की यह घटना 16 जुलाई 2019 की है। यहां एक महिला ने फोन पर अपने पति से बात की, जो पंजाब में नौकरी करता है। बातचीत के दौरान फोन पर दोनों के बीच किसी बात पर बहस हुई। जिसकी वजह से महिला अपने चार बच्चों सहित नदी में कूद गई। चार बच्चों में से एक बच्ची और महिला को डूबने से बचा लिया गया और बाकी के तीन बच्चों की मौत हो गई।

Tools Used

  • Twitter Advanced Search
  • Google Search

Result:False

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular