Authors
Claim
तस्वीर में दिख रही बच्ची बिहार में आई भीषण बाढ़ का शिकार हुई है .
मिथिला(दरभंगा) की यह बेहद ही दर्दनाक तस्वीर है..आप समझ सकते है कि यहाँ के हालात कितने भयावह है..यह आप सभी तक पहुँचाने का बस एक ही मकसद है कि बिहार के बाढ़ कि भयावहता को सरकार समझे जो यँहा प्रतिवर्ष आती है. #BiharFloods #FloodInBihar @NitishKumar @narendramodi @DrKumarVishwas pic.twitter.com/UcOfUDkc8T
— SAURABH JHA (@saurabhjha2110) July 17, 2019
Verification
बाढ़ की चपेट में आए देश के कई राज्यों से दर्दनाक तस्वीरें आए दिन देखी जा सकती हैं। ऐसी ही एक तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। कहा जा रहा है कि तस्वीर में दिख रहे बच्चे की मौत बाढ़ में डूबने से हुई है।
हद हो गई इतनी दर्दनाक तस्वीर पर ना तो मीडिया ने कुछ कहा
ना देश के बुद्धिजीवियों ने, क्योंकि ये फोटो किसी मुस्लिम देश सीरिया से किसी मुस्लिम बच्चे की नहीं है, बल्कि बिहार के मिथिलांचल से है।#दुखद #बाढ़ #शोषित_बिहार_पोषित_राजनीति pic.twitter.com/IJCBFXag12— Jay.K_Poddar (@jaykrishna407) July 18, 2019
#बिहार_बाढ़ की सब से दर्दनाक तस्वीर
जहाँ देश में गरीब के
टैक्स से 3000 करोड़ की #सब_से_ऊँचा पटेल मूर्ति बनायीं जाती!!
वहां हर साल बिहार_बाढ़ में
सैंकड़ो मरने वाले लिए #सब_से_ऊँचा बांध नहीं बनाया जाता है?? pic.twitter.com/gGORRp2cqt— Abdul Wahid FollowBack (@waheedtheworld) July 18, 2019
सुबह की सबसे दर्दनाक तस्वीर बिहार के मुजफ्फरपुर से आई है। मां के साथ नदी किनारे स्नान करने आया 3 महीने का अर्जुन पानी के तेज़ बहाव में बह गया। #BiharFloods #FloodsInBihar pic.twitter.com/JLwpQwCh0i
— Manav Yadav (@ManavLive) July 18, 2019
इस तस्वीर की तुलना सीरिया के बच्चे एलन कुर्दी से भी की जा रही है। 18 जुलाई को ट्विटर यूजर रवि ने लिखा है
आपको याद होगा सीरिया में समुद्र तट पर बहकर आये एक मासूम शरणार्थी का शव, जिसे देखकर पूरी दुनिया रो उठी थी… लेकिन शायद बिहार की प्रलयंकारी बाढ़ में अपना जीवन खोने वाले इस बच्चे के लिए आंसू बहाने के लिए न तो सरकार है वे संवेदनशील हृदय।https://t.co/rQ4Y1jQlGO https://t.co/z3bAiGmYQB
— Ravi (@ravibharti1992) July 18, 2019
मिथिला की प्रलयंकारी बाढ़ में अपना जीवन खोने वाले बच्चे का ये चित्र कुछ समय पूर्व सीरिया के समुद्र तट पर बहकर आये एक मासूम शरणार्थी बच्चे की याद दिला रहा है,उस बच्चे के शव को देखकर पूरी दुनिया रो उठी थी, हे प्रभु इस बच्चे की आत्मा को शांति प्रदान करना…. pic.twitter.com/46OmSi5XD9
— Rajesh Yadav (@RajeshYnamonamo) July 18, 2019
वायरल वीडियो की जब हमने पड़ताल की तो पता चला कि बच्चे की मौत में पानी डूबने से तो हुई थी, लेकिन इसकी वजह बाढ़ नहीं थी। वीडियो और फोटो वायरल होने के बाद मुजफ्फरपुर के डीएम खुद मीडिया के सामने आए और फोटो की सच्चाई बताई। मुजफ्फरनगर के डीएम आलोक रंजन घोष ने कहा कि बच्चे की मौत के पीछे बाढ़ जैसा कोई एंगल नहीं है बल्कि ये एक क्रिमिनल ऑफेंस का मामला है। डीएम के मुताबिक मीनापुर प्रखंड के रानीखेड़ा गांव की यह घटना 16 जुलाई 2019 की है। यहां एक महिला ने फोन पर अपने पति से बात की, जो पंजाब में नौकरी करता है। बातचीत के दौरान फोन पर दोनों के बीच किसी बात पर बहस हुई। जिसकी वजह से महिला अपने चार बच्चों सहित नदी में कूद गई। चार बच्चों में से एक बच्ची और महिला को डूबने से बचा लिया गया और बाकी के तीन बच्चों की मौत हो गई।
Muzaffarpur DM on viral image of drowned infant washed ashore: Reena Devi,resident of Shitalpatti village, after fight with husband pushed her 4 children into river & herself jumped into river on July16. Woman along with 7-yr-old daughter survived. 3 of her children died #Bihar pic.twitter.com/WkzzUfjWMR
— ANI (@ANI) July 18, 2019
Tools Used
- Twitter Advanced Search
- Google Search
Result:False