पिछले दिनों बिहार के कई जिलों से जहरीली शराब के कारण मौतें होने की खबरें आईं थीं. अब इसी के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके साथ दावा है कि शराब प्रतिबंधित राज्य बिहार में शराब माफियाओं का इतना बोलबाला है कि उन्होंने पुलिसकर्मियों की ही पिटाई कर दी.
वायरल वीडियो में कुछ लोग एक शख्स को डंडे से बुरी तरह पीट रहे हैं. देखने में ऐसा लग रहा है कि मार खा रहे व्यक्ति ने खाकी वर्दी पहनी हुई है. इस पोस्ट को शेयर करते हुए बीजेपी सर्मथक और नेता सत्ताधारी JDU-RJD की सरकार पर निशाना साध रहे हैं.
वीडियो को फेसबुक पर शेयर करते हुए बिहार बीजेपी नेता बेबी कुमारी ने लिखा है,“देखिए नीतीश बाबू के सुशासन की हकीकत। महागठबंधन सरकार में अपराधियों को इतना है बोलबाला, शराब माफियाओं के द्वारा पुलिसवालों पर ही हो रहा हमला। #JungleRajReturns”. वीडियो को बिहार बीजेपी के सोशल मीडिया हैंडल्स से भी शेयर किया गया था, लेकिन बाद में इसे हटा दिया गया.

Fact Check/Verification
वीडियो का सच पता लगाने के दौरान हमें वायरल पोस्ट पर एक कमेंट मिला, जिसमें बताया गया है कि वीडियो बीजेपी के कार्यकाल का है. गूगल पर कुछ कीवर्ड्स की मदद से सर्च करने पर हमें Zee बिहार झारखंड की एक रिपोर्ट मिली, जिसमें इस वीडियो के बारे में बताया गया है.
6 सितंबर 2020 को प्रकाशित हुई इस खबर के अनुसार, वीडियो बिहार की राजधानी पटना का है, जहां जंक्शन के पास मीठापुर में शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची पुलिस टीम पर हमला हो गया था. एक पुलिसकर्मी को शराब के धंधे से जुड़े लोगों ने बेरहमी से पीटा था.
6 सितंबर 2020 को News18 Bihar Jharkhand ने भी इस वीडियो के बारे में यही जानकारी दी थी. उस समय इस मामले पर कई और भी खबरें छपी थीं.
यह भी पढ़ें…देश में 72 घंटे के लॉकडाउन लगने का फर्जी दावा हुआ वायरल
यहां गौर करने वाली बात ये है कि वीडियो सितंबर 2020 का है. उस समय बिहार में जनता दल (यूनाइटेड) और बीजेपी की गठबंधन वाली सरकार थी. लेकिन पिछले साल अगस्त में ये गठबंधन टूट गया था और जदयू ने पुराने साथी आरजेडी के साथ मिलकर सरकार का गठन किया था. इससे पहले बिहार में 2017 से 2022 तक जदयू और बीजेपी का शासन था.
Conclusion
कुल मिलाकर निष्कर्ष यह निकलता है कि वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं बल्कि लगभग ढाई साल पुराना है. पुलिस पर हमले की ये घटना जदयू-बीजेपी कार्यकाल में हुई थी, न कि जदयू-आरजेडी सरकार में, जैसा कि दावा किया जा रहा है.
Result: Missing Context
Our Sources
Report of Zee Bihar Jharkhand, published on September 6, 2020
Report of News18 Bihar Jharkhand, published on September 6, 2020
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]