Fact Check
बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा का ‘गुंडाराज और कुशासन’ वाला पुराना बयान हालिया बताकर वायरल
Claim
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आलोचना करते बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा का हालिया वीडियो.
Fact
यह दावा भ्रामक है. यह वीडियो सितंबर 2022 का है, जब विजय सिन्हा नेता प्रतिपक्ष थे.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आलोचना करते बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो को हालिया बताकर दावा किया गया है कि बिहार में गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या और मुफ्त बिजली योजना से नाराज़ विजय सिन्हा ने ऐलान किया कि जब तक बिहार में गुंडाराज का खात्मा नहीं होता, तब तक नीतीश कुमार के खिलाफ उनकी लड़ाई जारी रहेगी.
वहीं, वीडियो शेयर करते हुए कुछ यूज़र्स लिख रहे हैं कि खुद उपमुख्यमंत्री ने भी मान लिया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार की विदाई तय है.
वीडियो में विजय सिन्हा कहते हैं, “मुख्यमंत्री जी! आपका अंतिम समय आ चुका है, बिहार में इस कुशासन का और इस गुंडाराज का अंत होगा. और गुंडाराज के विरूद्ध लखीसराय से शंखनाद करता हूँ, जबतक आपके राज को समाप्त नहीं करेंगे अंतिम दम तक हम लड़ाई लड़ेंगे.”
हालांकि, हमारी जांच में सामने आया कि यह वीडियो दो साल से ज़्यादा पुराना है, जब राज्य में जेडीयू-आरजेडी के गठबंधन वाली महागठबंधन सरकार थी और विजय सिन्हा नेता प्रतिपक्ष थे.
फेसबुक पर एक यूज़र ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “कुख्यात #चंदनमिश्रा की #पारस हॉस्पिटल में हत्या से बौखलाए और #मुफ्त बिजली योजना पर भड़के विजय सिंहा ने ऐलान किया कि जब तक #गुंडाराज का खात्मा नहीं होगा तब तक #कुशासन बाबू के विरुद्ध ऐलान ए जंग जारी रहेगा. दो हजार पच्चीस Nitish Kumar फिनिश.” पोस्ट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.

इसी तरह के दावों वाले अन्य पोस्ट्स यहां, यहां, यहां, यहां और यहां देखे जा सकते हैं.
Fact Check/Verification
बिहार में गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या और मुफ्त बिजली योजना को लेकर नाराज उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा के हालिया बयान के रूप में वायरल हो रहे वीडियो की जांच के लिए हमने सबसे पहले वीडियो में दिख रहे ‘लखीसराय लाइव’ लोगो से संकेत लेकर उसी यूट्यूब चैनल पर वीडियो सर्च किया. इस दौरान हमें वायरल क्लिप 11 सितंबर, 2022 को अपलोड किए गए एक वीडियो में मिली.
“नेता प्रतिपक्ष के विधानसभा क्षेत्र में बड़ी घटना, सरकार पर जमकर बरसे विजय कुमार सिन्हा” शीर्षक वाले इस वीडियो में विजय सिन्हा स्थानीय लोगों से बातचीत करते हुए उन्हें पलायन न करने की सलाह देते हैं. वह एसपी, डीजीपी समेत प्रशासनिक अधिकारियों को भ्रष्ट बताते हुए लखीसराय में अराजकता फैलने को लेकर सरकार पर तीखी टिप्पणी करते नज़र आते हैं. साथ ही, एक महिला के साथ दुष्कर्म के मामले में पुलिस कार्रवाई न होने से नाराज़ होकर धरना देने की बात भी कहते दिखते हैं.
करीब 12 मिनट लंबे इस वीडियो के अंतिम हिस्से में, 11:44 की समयावधि पर ठीक वही बयान सुना जा सकता है, जिसे वर्तमान में विजय सिन्हा का नीतीश कुमार के खिलाफ उपमुख्यमंत्री के तौर पर दिया गया हालिया बयान बताकर शेयर किया जा रहा है.
इसके बाद, हमने ‘लखीसराय लाइव’ चैनल के संजीव कुमार से संपर्क किया, जिन्होंने बताया कि यह वीडियो उन्होंने उस समय रिकॉर्ड किया था, जब विजय सिन्हा अपने लखीसराय विधानसभा क्षेत्र के चमघरा गांव में एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना के बाद पहुंचे थे.
हमें यही वीडियो बीजेपी बिहार के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर 12 सितंबर 2022 को किए गए एक पोस्ट में भी मिला. इस पोस्ट में लिखा गया है: “मुख्यमंत्री जी, आपका अंतिम समय आ गया है. बिहार में कुशासन और गुंडाराज का अंत होगा। इसके विरुद्ध मैं लखीसराय से शंखनाद करता हूँ. जब तक आपके राज को समाप्त नहीं कर देंगे, अंतिम दम तक लड़ाई लड़ेंगे.’ – विधानसभा में माननीय नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा”
विजय सिन्हा उपमुख्यमंत्री कब बने?
बता दें कि जनवरी 2024 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आरजेडी के साथ महागठबंधन छोड़कर एक बार फिर एनडीए में वापसी की थी, जिसके बाद विजय सिन्हा उपमुख्यमंत्री बने थे. इससे पहले, अगस्त 2022 में उन्होंने बिहार विधानसभा अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा देकर नेता प्रतिपक्ष की भूमिका संभाली थी. 23 अगस्त 2022 को बीजेपी ने उन्हें सर्वसम्मति से विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष चुना था. वह 25 नवंबर 2020 से 24 अगस्त 2022 तक बिहार विधानसभा अध्यक्ष रहे. इसके बाद, 28 जनवरी 2024 को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने तक वह नेता प्रतिपक्ष रहे.
पढ़ें- क्या चंदन मिश्रा हत्याकांड के आरोपियों की पुलिस ने निकाली परेड?
मतलब साफ है कि सितंबर 2022 में विजय सिन्हा नेता प्रतिपक्ष थे और उस समय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासन पर तीखे हमले कर रहे थे. यह वीडियो न तो हालिया है और न ही बिहार की किसी ताज़ा घटना पर उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा की प्रतिक्रिया को दर्शाता है.
Conclusion
स्पष्ट है कि वायरल हो रहा वीडियो दो साल से ज़्यादा पुराना है और उस समय का है, जब विजय सिन्हा नेता प्रतिपक्ष थे. इसे अब गलत संदर्भ में, उनके बतौर उपमुख्यमंत्री हालिया बयान के तौर पर भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.
Sources
Lakhisarai Live YouTube Video, September, 2022
BJP Bihar X-Post, September 12, 2022
The News Minute, January 27, 2024
Live Hindustan, August 24, 2022
ANI YouTube Video, January 28, 2024
Vijay Kumar Sinha
Phonetic Conversation with Lakhisarai Live’s Sanjeev Kumar