Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
राजस्थान के उदयपुर की एक पवित्र झील में शौच करती अमेरिकी महिला।
दावा गलत है। महिला अमेरिका की नहीं, बल्कि ऑस्ट्रेलिया की हैं और वीडियो भी उदयपुर का नहीं है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो का स्क्रीनशॉट शेयर कर दावा किया जा रहा है कि उदयपुर की पवित्र झील में अमेरिकी महिला ने शौच कर दिया। तस्वीर को शेयर करते हुए कई यूजर्स महिला के प्रति गुस्सा जाहिर करते हुए उस पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “राजस्थान उदयपुर से आया एक बेहद शर्मनाक वीडियो सामने आया है जिससे पूरा देश गुस्से और सदमे में है वायरल विडिओ में एक अमेरिकन महिला झील में नाव पर बैठकर उदयपुर की एक पवित्र झील में शौच कर रही है इस घिनौने काम से स्थानीय लोग बहुत नाराज़ और आहत है, क्योंकि यह भारतीय भावनाओं और संस्कृति का अपमान है इस घटना पर लोगो का भारी गुस्सा फूट पड़ा है कि कैसे कई विदेशी पर्यटक भारत को “गंदा देश” कहते हैं लेकिन खुद यहां आकर गंदगी फैलाते है इस पर्यटक पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए???” पोस्ट का आर्काइव यहां देखें। ऐसे अन्य पोस्ट्स यहां और यहां देखें।

अमेरिकी महिला द्वारा उदयपुर की झील में शौच करने के दावे से वायरल तस्वीर की पड़ताल के दौरान रिवर्स सर्च करने पर हमें elliejeancoffey नामक इंस्टाग्राम यूजर के अकाउंट पर 12 अक्टूबर 2025 को अपलोड किया गया यह वीडियो मिला। वीडियो के कैप्शन में यूजर ने खुद को ऑस्ट्रेलियन नागरिक बताते हुए लिखा है कि वीडियो औसिए ऑउटबैक (Aussie outback) का है। उन्होंने पोस्ट में स्पष्ट किया है कि यह वीडियो भारत का नहीं है। खंगालने पर हमें यूजर की स्टोरीज सेक्शन में भी इस वीडियो पर दी गई प्रतिक्रिया मिली। इसमें उन्होंने स्पष्ट किया है कि उनका वायरल वीडियो उदयपुर का नहीं, बल्कि ऑस्ट्रेलिया का है।

संबंधित कीवर्ड्स को सर्च करने पर हमें टाइम्स ऑफ़ इंडिया की वेबसाइट पर इस वीडियो को लेकर 15 अक्टूबर को प्रकाशित रिपोर्ट मिली। बतौर रिपोर्ट, ऑस्ट्रेलियाई मॉडल और सर्फर एली-जीन कॉफ़ी का एक वीडियो उदयपुर की झील में उनके द्वारा शौच करने का बताकर वायरल होने के बाद, उन्हें जान से मारने की धमकियां मिलने लगीं। इसके बाद उन्होंने सामने आकर बताया कि वह अमेरिकी नहीं, बल्कि ऑस्ट्रलिया की नागरिक हैं और यह वीडियो ऑस्ट्रेलिया का है।
पढ़ें- दिल्ली के छावला में महिला की हत्या की घटना सांप्रदायिक दावे से वायरल
हमारी पड़ताल में मिले साक्ष्यों से स्पष्ट है कि उदयपुर की पवित्र झील में एक अमेरिकी महिला के शौच करने का जो दावा वायरल हो रहा है, वह गलत है। वायरल वीडियो ऑस्ट्रेलिया का है और महिला भी अमेरिका की नहीं, बल्कि ऑस्ट्रेलिया की हैं।
Sources
Instagram Videos and stories by elliejeancoffey
Report TOI On Oct 15, 2025
JP Tripathi
November 29, 2025
Runjay Kumar
November 27, 2025
JP Tripathi
November 26, 2025