Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
बिहार में राहुल गांधी की 'वोटर अधिकार यात्रा' के पहले दिन का दृश्य.
यह वीडियो 2022 में कर्नाटक के रायचूर में हुई राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' का है.
बिहार में राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ से जोड़कर एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के पहले दिन का है, जिसमें बड़ी संख्या में लोग राहुल गांधी के साथ सड़कों पर यात्रा करते नज़र आ रहे हैं.
हालांकि, हमारी जांच में पाया गया कि वायरल वीडियो असल में 2022 में राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का है और यह कर्नाटक के रायचूर का है.
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने ‘वोट चोरी’ के खिलाफ बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ की शुरुआत 17 अगस्त को सासाराम से की है. इस यात्रा में राजद नेता तेजस्वी यादव समेत ‘इंडिया’ गठबंधन के कई नेता हिस्सा ले रहे हैं. 16 दिनों तक चलने वाली यह यात्रा एक सितंबर को पटना में संपन्न होगी.
वायरल वीडियो पर लिखा है: “बिहार बदलाव की ओर”. इसे फ़ेसबुक पर शेयर करते हुए एक यूज़र ने कैप्शन दिया: “वोट बचाओ अधिकार की यात्रा का पहला दिन. पहला दृश्य शानदार वन मैन, वन वोट.” पोस्ट का आर्काइव यहां देखें. अन्य पोस्ट यहां और यहां देखें.

बिहार में राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के पहले दिन का दृश्य बताकर वायरल हो रहे वीडियो को गूगल लेंस से सर्च करने पर हमें हूबहू वीडियो अक्टूबर 2022 के कई एक्स-पोस्ट में मिला, जहां इसे कर्नाटक के रायचूर में राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का बताया गया था. चूंकि, वीडियो 2022 से मौजूद है, इसलिए यह साफ़ हो जाता है कि इसका मौजूदा ‘वोटर अधिकार यात्रा’ से कोई संबंध नहीं है.
इसी वीडियो को कांग्रेस नेता और कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 22 अक्टूबर 2022 को शेयर किया था. पोस्ट में इसे ‘भारत ऐक्यता यात्रे’ हैशटैग के साथ शेयर किया गया था और लोकेशन रायचूर बताई गई थी.
डीके शिवकुमार के सितंबर 2022 के एक्स-पोस्ट के मुताबिक, भारत जोड़ो यात्रा को कर्नाटक में ‘भारत ऐक्यता यात्रे’ नाम दिया गया था.
21 अक्टूबर 2022 को प्रकाशित द हिंदू की रिपोर्ट में बताया गया था कि राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ ने उसी दिन शुक्रवार को रायचूर में प्रवेश किया था.
राहुल गांधी के आधिकारिक फ़ेसबुक पेज पर 22 अक्टूबर 2022 को रायचूर में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को मिले समर्थन के लिए लोगों का धन्यवाद किया गया था और यात्रा की कई तस्वीरें पोस्ट की गई थीं. इन तस्वीरों में डीके शिवकुमार हरे रंग की टीशर्ट में राहुल गांधी के साथ नज़र आते हैं. बिल्कुल ऐसा ही दृश्य वायरल वीडियो में भी दिखता है, जिसमें राहुल गांधी के साथ एक व्यक्ति सिर पर कपड़ा बांधे हरे रंग की टीशर्ट में नजर आता है. असल में, यह डीके शिवकुमार ही हैं.

इसके अलावा, हमने वायरल वीडियो की लोकेशन को गूगल मैप्स पर ट्रेस किया और पाया कि यह रायचूर की सत्यनाथ कॉलोनी रोड नामक जगह है. दिलचस्प बात यह है कि हमें स्ट्रीट व्यू पर ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से जुड़े राहुल गांधी के पोस्टर भी दिखे.

इसके अलावा, हमने 17 अगस्त 2025 को बिहार के सासाराम से शुरू हुई ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के ऑनलाइन मौजूद दृश्यों को भी देखा, लेकिन उसमें ऐसा कोई दृश्य नहीं मिला. इसके अलावा, कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के बिहार जाकर इस यात्रा में शामिल होने की कोई ख़बर भी नही मिली.
स्पष्ट है कि बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ से जोड़कर शेयर किया जा रहा वीडियो 2022 में कर्नाटक के रायचूर में हुई राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का है.
Sources
Aditya Menon, X post, Oct 22, 2022
Anshuman Sail Nehru, X post, Oct 22, 2022
Karnataka Dy. CM DK Shivakumar, Instagram post, Oct 22, 2022
DK Shivakumar, X post, Sep 2022
The Hindu report, Oct 21, 2022
Rahul Gandhi, Facebook page, Oct 22, 2022
Google Maps Street View
Runjay Kumar
November 28, 2025
Runjay Kumar
November 27, 2025
Runjay Kumar
November 26, 2025