सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया गया कि Pakistan Peoples Party (PPP) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो ने शिव मंदिर में पूजा की.
बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) काशी विश्वनाथ कॉरिडोर (Kashi Vishwanath Corridor) का लोकार्पण करने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे थे. प्रधानमंत्री मोदी के दौरों तथा उनके बयानों की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा होती है. ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी जब अपने ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण के लिए वाराणसी पहुंचे तो सोशल मीडिया पर उक्त कार्यक्रम से संबंधित कई हैशटैग तथा कीवर्ड्स ट्रेंड करने लगे.
इसी क्रम में, सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया गया कि बिलावल भुट्टो ने शिव मंदिर में पूजा की (Bilawal Bhutto visits Shiva temple). सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा पूरा दावा कुछ इस प्रकार है, ‘पाकिस्तान की पूर्व PM बेनजीर भुट्टो का बेटा बिलावल भुट्टो शिव मंदिर में पूजा अर्चना करते हुए, मानो या ना मानो दुनिया बदल रही है….’
Fact Check/Verification
‘बिलावल भुट्टो ने शिव मंदिर में पूजा की’ दावे के साथ शेयर किये जा रहे इस वीडियो की पड़ताल के लिए, हमने वायरल वीडियो के की-फ्रेम्स को गूगल पर ढूंढा. लेकिन इस पूरी प्रक्रिया में हमें कोई ठोस जानकारी प्राप्त नही हो सकी.

वायरल वीडियो के बारे में अधिक जानकारी के लिए हमने Bilawal Bhutto visits Shiva temple कीवर्ड्स को यूट्यूब पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें कई ऐसे परिणाम प्राप्त हुए जिनमें वायरल वीडियो मौजूद है.

बिलावल भुट्टो द्वारा शिव मंदिर में पूजा को लेकर News24 द्वारा 5 नवंबर, 2016 को प्रकाशित एक वीडियो रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान में दिवाली के अवसर पर Pakistan Peoples Party (PPP) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो ने शिव मंदिर में पूजा की थी.
इसी प्रकार Live Hindustan द्वारा 3 नवंबर, 2016 को प्रकाशित एक वीडियो रिपोर्ट के डिस्क्रिप्शन के अनुसार, ‘बिलावल भुट्टो-ज़रदारी ने सोमवार को करांची के एक शिव मंदिर में जाकर पाक के हिन्दू अल्पसंख्यकों के दिवाली सम्मलेन में हिस्सा लिया।’
कुछ अन्य यूट्यूब चैनलों द्वारा भी उक्त खबर को प्रकाशित किया गया है. गौरतलब है कि ये सभी वीडियो साल 2016 के नवंबर महीने में प्रकाशित किये गए हैं.
बता दें कि वायरल वीडियो पूर्व में भी कई बार शेयर किया जा चुका है. इसी साल फरवरी माह में कई सोशल मीडिया यूजर्स ने भी वायरल वीडियो को शेयर किया था.
Conclusion
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि ‘बिलावल भुट्टो ने शिव मंदिर में पूजा की’ दावे के साथ शेयर किया गया यह वीडियो, दरअसल 2016 में Pakistan Peoples Party (PPP) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो द्वारा कराची स्थित एक शिव मंदिर में पूजा अर्चना का है. जिसे हालिया दिनों का बताकर शेयर किया जा रहा है.
Result: Misplaced Context
Our Sources
News24: https://www.youtube.com/watch?v=M3vwFC6x7as
Live Hindustan: https://www.youtube.com/watch?v=CPOzHz5blg4
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]