Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
सोशल मीडिया पर यह दावा किया गया कि इस्तीफा देने के बाद त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने पीएम मोदी के नेतृत्व में देश के बर्बाद होने की बात कही.
पहले उत्तराखंड, कर्नाटक, गुजरात और अब त्रिपुरा, भाजपा ने पिछले दो सालों में तीन राज्यों के मुख्यमंत्रियों को बिना कार्यकाल पूरा हुए ही बदल दिया. असम में 2021 विधानसभा चुनावों में जीत के बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देकर इसके लिए हिमंता बिस्वा शर्मा का नाम सुझाया था. हालांकि, जिन राज्यों में पार्टी ने मुख्यमंत्री बदले हैं उनमें से गुजरात, कर्नाटक और त्रिपुरा में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं तो इस प्रयोग की असल परीक्षा अभी बाकी है.
News18 द्वारा बिप्लब कुमार देब के इस्तीफे को लेकर प्रकाशित एक लेख के अनुसार, भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को यह जानकारी मिली कि सूबे में पार्टी कार्यकर्ता मुख्यमंत्री देब के कामकाज के तरीके से असंतुष्ट है. इसके साथ ही त्रिपुरा में पार्टी की सहयोगी IPFT (Indigenous Peoples’ Front of Tripura) ने भी बिप्लब कुमार देब को लेकर अपनी असंतुष्टि जाहिर की थी, जिसके बाद पार्टी ने बिप्लब देब को हटाकर प्रदेश अध्यक्ष माणिक साहा को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला लिया.
इसी क्रम में सोशल मीडिया यूजर्स ने यह दावा किया कि इस्तीफा देने के बाद त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने पीएम मोदी के नेतृत्व में देश के बर्बाद होने की बात कही.
क्या सच में इस्तीफा देने के बाद त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने पीएम मोदी की आलोचना की? दावे का सच जानने के लिए हमने ‘बिप्लब देब नाराज’ कीवर्ड्स को गूगल पर ढूंढा. हालांकि, हमें एक भी ऐसी मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें बिप्लब कुमार देब द्वारा प्रधानमंत्री मोदी या भाजपा की आलोचना की गई हो.
इस्तीफा देने के बाद बिप्लब कुमार देब की प्रतिक्रिया जानने के लिए हमने उनके सोशल मीडिया पेजों को खंगाला. बता दें कि उनके ट्विटर पेज पर हमें कई ऐसे ट्वीट्स प्राप्त हुए, जिनसे यह प्रतीत होता है कि उन्होंने अपने इस्तीफे को लेकर सार्वजनिक तौर पर कोई नाराजगी जाहिर नहीं की है. इसके अलावा, हमने यह भी पाया कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा अपनी नेपाल यात्रा को लेकर शेयर किये गए कई ट्वीट्स को उन्होंने रिट्वीट भी किया है.
हालांकि, News18 के एक ट्वीट के अनुसार मंत्री राम प्रसाद पॉल ने इस निर्णय को लेकर आपत्ति दर्ज की थी.
इसके अतिरिक्त हमें TV9 भारतवर्ष द्वारा प्रकाशित एक लेख प्राप्त हुआ, जिसमें संस्था ने एक सूत्र के हवाले से खबर दी है कि बिप्लब कुमार देब को संगठन में कोई अहम जिम्मेदारी दी जा सकती है.
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि इस्तीफा देने के बाद त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने पीएम मोदी या भाजपा की आलोचना नहीं की है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह बयान मनगढंत है.
Our Sources
Biplab Kumar Deb’s Twitter page
Article published by TV9 Bharatvarsh on May 14, 2022
Tweet shared by News18 on May 14, 2022
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Komal Singh
June 19, 2025
Shaminder Singh
June 11, 2025
Runjay Kumar
June 11, 2025