Fact Check
फैक्ट चेक: बीजेपी को ‘जुमला पार्टी’ बताते नीतीश कुमार का 10 साल पुराना वीडियो हालिया बताकर वायरल
Claim
हालिया भाषण में बीजेपी को 'जुमला पार्टी' बताते नीतीश कुमार का वीडियो।
Fact
नहीं, नीतीश कुमार का यह वीडियो 10 साल पुराना है।
बीजेपी को ‘जुमला पार्टी’ बताते नीतीश कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि नीतीश कुमार ने हाल ही में एक भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए बीजेपी को “जुमला पार्टी” कहा। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, ‘नीतीश कुमार ने खोली मोदी जी की पोल। #आज_तेजस्वी की बात बोल रहे है। लगता है भाजपा से मन भर गया है। लेकिन अब राजद इनको नहीं लेने जा रहा है। हिंदुस्तान की जनता आपको नहीं माफ करेगा समझ गया ना क्योंकि अब नीतीश चंद्रबाबू नायडू दोनों देश को गत पर ले जा रहे हैं।’
पोस्ट का आर्काइव यहां देखें। एक अन्य इंस्टाग्राम यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा। “बिहार चुनाव में बिहार के ही मुख्यमंत्री और उनके सहयोगी नीतीश कुमार ने मोदीजी के जुमलों की पोल खोल दिया…”
इस वीडियो में नीतीश कुमार कह रहे हैं, “यहां कोई नेता नहीं है, जिसके नेतृत्व में वे चुनाव लड़ पाएं। देश के प्रधानमंत्री के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे हैं। मानों उनको मौका मिलेगा तो प्रधानमंत्री ही आकर मुख्यमंत्री बनेगें। भाषण ही दे सकते हैं। लोकसभा के चुनाव में भाषण दिए, वादा किये, एक भी वादा पूरा किया क्या? नौजवानों को रोजगार मिल गया? बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिल गया? ये भी झांसा दे दिया कि काला धन लाएंगे हर गरीब को मुफ्त में 15 से बीस लाख रुपया यूँ ही मिल जायेगा। तब इनके अध्यक्ष ने कह दिया कि वो तो जुमला था। जान लीजिए चुनाव के टाइम में जो भी बोलेंगे बाद में उसको जुमला घोषित कर देंगे। क्योंकि, भारतीय जनता पार्टी का नाम अब हो गया जुमला पार्टी।”

Fact Check/Verification
बीजेपी को “जुमला पार्टी” बताते नीतीश कुमार के वायरल वीडियो की जांच के लिए हमने इसके कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान ‘द क्विंट’ के यूट्यूब चैनल पर 13 अक्टूबर 2015 को अपलोड किया गया यह वीडियो मिला। वीडियो में नीतीश कुमार को वही बातें कहते सुना जा सकता है जो वह वायरल वीडियो में बोल रहे हैं। वीडियो के डिस्क्रिप्शन में बताया गया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के नोखा में एक चुनावी रैली के दौरान बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि अब बीजेपी का असली मतलब “भारतीय जुमला पार्टी” हो गया है। उन्होंने यह टिप्पणी बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के उस बयान के संदर्भ में की, जिसमें शाह ने कहा था कि लोकसभा चुनावों के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया यह वादा कि काले धन की वापसी के बाद हर गरीब को 15-20 लाख रुपये मिलेंगे, एक राजनीतिक “जुमला” था। इस रैली में नितीश कुमार ने बीजेपी सहित नरेंद्र मोदी पर जमकर जुबानी हमला किया था। इससे यहीं यह स्पष्ट हो जाता है कि बीजेपी को ‘जुमला पार्टी’ कहते नीतीश कुमार का यह वीडियो हालिया नहीं, बल्कि करीब 10 साल पुराना है, जब वह एनडीए का हिस्सा नहीं थे।
कीवर्ड्स की मदद से खोजने पर हमें 13 अक्टूबर 2015 को डीडी न्यूज के यूट्यूब चैनल पर भी नीतीश कुमार का यह वीडियो मिला। इस वीडियो में बताया गया है कि बिहार के नोखा में आयोजित एक रैली के दौरान नीतीश कुमार ने महागठबंधन को एकजुट बताते हुए बीजेपी और नरेंद्र मोदी पर जमकर जुबानी हमला किया।
गौरतलब है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यह वायरल वीडियो उस समय का है, जब उनकी पार्टी जदयू, कांग्रेस और आरजेडी के साथ महागठबंधन में थी। इस समय नीतीश कुमार एनडीए गठबंधन के सहयोग से बिहार के मुख्यमंत्री हैं।
Conclusion
हमारी जांच में यह स्पष्ट है कि बीजेपी को ‘जुमला पार्टी’ बताते नीतीश कुमार का यह वीडियो करीब 10 साल पुराना है। उस समय उनकी पार्टी महागठबंधन का हिस्सा थी। उनका यह वीडियो अब हालिया बताकर सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है।
Sources
YouTube Video- The Quint on October 13, 2015
YouTube Video- DD News on October 13, 2015