Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
बिहार बंद के दौरान बीजेपी महिला मोर्चा की नेताओं ने मुज़फ़्फ़रपुर में एक दुकान से साड़ी लूट ली.
वायरल दावा ग़लत है. यह वीडियो राजस्थान के उदयपुर की एक साड़ी की दुकान में 20 अगस्त को लगी सेल के दौरान का है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस दावे के साथ वायरल हो रहा है कि चार सितंबर को बिहार बंद के दौरान बीजेपी महिला मोर्चा की नेताओं ने मुज़फ़्फ़रपुर में एक साड़ी की दुकान लूट ली.
वीडियो में एक साड़ी की दुकान के अंदर अफ़रातफ़री का माहौल दिख रहा है, जहां कई महिलाएं साड़ियों के ढेर से साड़ियां चुनते हुए दिखाई देती हैं और दुकानदार भीड़ को संभालने की कोशिश करते नज़र आते हैं.
हालांकि, हमारी जांच में सामने आया कि वायरल वीडियो राजस्थान के उदयपुर स्थित अग्रवाल साड़ी एंड सूट सेंटर में 20 अगस्त को लगी सेल का है.
गौरतलब है कि कल यानी 4 सितंबर को बिहार में एनडीए ने ‘बिहार बंद’ का आह्वान किया था, जिसका प्रदेश में मिला-जुला असर देखने को मिला. प्रदेशव्यापी बंद के दौरान बीजेपी समेत सहयोगी दलों की महिलाएं सड़क पर उतरीं. इस दौरान कई ऐसे वीडियो भी सामने आए, जिनमें आम जनता के साथ उनकी कहासुनी होती दिखी. इसी पृष्ठभूमि में यह वायरल वीडियो शेयर किया जा रहा है.
आरजेडी प्रवक्ता कंचना यादव ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “मोदी जी, आपकी महिला मोर्चा कल आकर “मदर” के सम्मान में साड़ी की दुकान लूट ली है. अब वोट चोरी के साथ साड़ी चोरी भी हो रही है, ठीक है न?” पोस्ट का आर्काइव यहां देखें. वहीं, एक यूज़र ने लिखा, “बिहार बंद के नाम पर कल भाजपा महिला कार्यकर्ता और नेताओं! ने मैं भी मां हूं का नारा देकर मुजफ्फरपुर में एक साड़ी की दुकान को लूट लिया.” पोस्ट का आर्काइव यहां देखें.

आरजेडी के आधिकारिक फ़ेसबुक पेज से भी यही वीडियो इसी दावे के साथ शेयर किया गया था. ऐसे ही दावों वाले अन्य पोस्ट यहां, यहां, यहां, यहां और यहां देखे जा सकते हैं.
बिहार बंद के दौरान बीजेपी महिला मोर्चा की कार्यकताओं द्वारा मुज़फ़्फ़रपुर में साड़ी की दुकान लूटने का दावा करते हुए शेयर किए गए वीडियो की जांच के दौरान हमें इंस्टाग्राम पर अग्रवाल साड़ीज़ (agarwalsarees) नाम के अकाउंट पर हूबहू वीडियो 20 अगस्त 2025 को अपलोड हुआ मिला.
वीडियो के साथ कैप्शन में जानकारी दी गई थी कि यह अग्रवाल साड़ीज़ बिग सेल 2025 के 60वें दिन का वीडियो है. इसी अकाउंट पर वायरल वीडियो जैसे दृश्य वाले अन्य वीडियो भी मौजूद हैं, जिनमें सेल के दौरान अफ़रातफ़री का माहौल देखा जा सकता है. वीडियोज को यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है.

इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी गई जानकारी के अनुसार, यह दुकान राजस्थान के उदयपुर में स्थित है.
इसके बाद हमने अग्रवाल साड़ीज़ के मालिक मधुसूदन अग्रवाल से संपर्क किया और उन्हें वायरल वीडियो से जुड़े दावे के बारे में बताया. उन्होंने इस दावे को ख़ारिज करते हुए स्पष्ट किया कि वीडियो उनकी ही दुकान का है और यह 20 अगस्त का है, जब सेल का 60वां दिन था.
उन्होंने बताया कि अग्रवाल साड़ीज़ एंड सूट उदयपुर के मालदास स्ट्रीट में स्थित है. सेल के दौरान दुकान में बड़े पैमाने पर महिलाओं की भीड़ जुटती है, जैसा कि वीडियो में देखा जा सकता है.
हमने अग्रवाल साड़ीज़ एंड सूट को गूगल मैप्स पर भी खोजा और पाया कि यह मालदास स्ट्रीट पर ही है. गूगल मैप्स पर उपलब्ध तस्वीरें और वीडियो भी पुष्टि करते हैं कि वायरल वीडियो इसी दुकान का है. साफ़ है कि इसका बिहार से कोई संबंध नहीं है.
स्पष्ट है कि यह वीडियो राजस्थान के उदयपुर की एक साड़ी की दुकान में 20 अगस्त को लगी सेल के दौरान का है. इसका बिहार बंद या मुज़फ़्फ़रपुर से कोई संबंध नहीं है.
Sources
Instagram video by Agarwal Sarees, August 20, 2025
Instagram account: Agarwal Sarees
Agarwal Sarees & Suits location on Google Maps
Telephonic conversation with shop owner, Madhusudan Agarwal
Report By Jagran, August 4, 2025
Report By Amar Ujala, August 4, 2025
Runjay Kumar
November 26, 2025
Runjay Kumar
November 25, 2025
Runjay Kumar
November 18, 2025