सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस दावे के साथ वायरल हो रहा है कि चार सितंबर को बिहार बंद के दौरान बीजेपी महिला मोर्चा की नेताओं ने मुज़फ़्फ़रपुर में एक साड़ी की दुकान लूट ली.
वीडियो में एक साड़ी की दुकान के अंदर अफ़रातफ़री का माहौल दिख रहा है, जहां कई महिलाएं साड़ियों के ढेर से साड़ियां चुनते हुए दिखाई देती हैं और दुकानदार भीड़ को संभालने की कोशिश करते नज़र आते हैं.
हालांकि, हमारी जांच में सामने आया कि वायरल वीडियो राजस्थान के उदयपुर स्थित अग्रवाल साड़ी एंड सूट सेंटर में 20 अगस्त को लगी सेल का है.
गौरतलब है कि कल यानी 4 सितंबर को बिहार में एनडीए ने ‘बिहार बंद’ का आह्वान किया था, जिसका प्रदेश में मिला-जुला असर देखने को मिला. प्रदेशव्यापी बंद के दौरान बीजेपी समेत सहयोगी दलों की महिलाएं सड़क पर उतरीं. इस दौरान कई ऐसे वीडियो भी सामने आए, जिनमें आम जनता के साथ उनकी कहासुनी होती दिखी. इसी पृष्ठभूमि में यह वायरल वीडियो शेयर किया जा रहा है.
आरजेडी प्रवक्ता कंचना यादव ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “मोदी जी, आपकी महिला मोर्चा कल आकर “मदर” के सम्मान में साड़ी की दुकान लूट ली है. अब वोट चोरी के साथ साड़ी चोरी भी हो रही है, ठीक है न?” पोस्ट का आर्काइव यहां देखें. वहीं, एक यूज़र ने लिखा, “बिहार बंद के नाम पर कल भाजपा महिला कार्यकर्ता और नेताओं! ने मैं भी मां हूं का नारा देकर मुजफ्फरपुर में एक साड़ी की दुकान को लूट लिया.” पोस्ट का आर्काइव यहां देखें.

आरजेडी के आधिकारिक फ़ेसबुक पेज से भी यही वीडियो इसी दावे के साथ शेयर किया गया था. ऐसे ही दावों वाले अन्य पोस्ट यहां, यहां, यहां, यहां और यहां देखे जा सकते हैं.
Fact Check/Verification
बिहार बंद के दौरान बीजेपी महिला मोर्चा की कार्यकताओं द्वारा मुज़फ़्फ़रपुर में साड़ी की दुकान लूटने का दावा करते हुए शेयर किए गए वीडियो की जांच के दौरान हमें इंस्टाग्राम पर अग्रवाल साड़ीज़ (agarwalsarees) नाम के अकाउंट पर हूबहू वीडियो 20 अगस्त 2025 को अपलोड हुआ मिला.
वीडियो के साथ कैप्शन में जानकारी दी गई थी कि यह अग्रवाल साड़ीज़ बिग सेल 2025 के 60वें दिन का वीडियो है. इसी अकाउंट पर वायरल वीडियो जैसे दृश्य वाले अन्य वीडियो भी मौजूद हैं, जिनमें सेल के दौरान अफ़रातफ़री का माहौल देखा जा सकता है. वीडियोज को यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है.

इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी गई जानकारी के अनुसार, यह दुकान राजस्थान के उदयपुर में स्थित है.
इसके बाद हमने अग्रवाल साड़ीज़ के मालिक मधुसूदन अग्रवाल से संपर्क किया और उन्हें वायरल वीडियो से जुड़े दावे के बारे में बताया. उन्होंने इस दावे को ख़ारिज करते हुए स्पष्ट किया कि वीडियो उनकी ही दुकान का है और यह 20 अगस्त का है, जब सेल का 60वां दिन था.
उन्होंने बताया कि अग्रवाल साड़ीज़ एंड सूट उदयपुर के मालदास स्ट्रीट में स्थित है. सेल के दौरान दुकान में बड़े पैमाने पर महिलाओं की भीड़ जुटती है, जैसा कि वीडियो में देखा जा सकता है.
हमने अग्रवाल साड़ीज़ एंड सूट को गूगल मैप्स पर भी खोजा और पाया कि यह मालदास स्ट्रीट पर ही है. गूगल मैप्स पर उपलब्ध तस्वीरें और वीडियो भी पुष्टि करते हैं कि वायरल वीडियो इसी दुकान का है. साफ़ है कि इसका बिहार से कोई संबंध नहीं है.
Conclusion
स्पष्ट है कि यह वीडियो राजस्थान के उदयपुर की एक साड़ी की दुकान में 20 अगस्त को लगी सेल के दौरान का है. इसका बिहार बंद या मुज़फ़्फ़रपुर से कोई संबंध नहीं है.
Sources
Instagram video by Agarwal Sarees, August 20, 2025
Instagram account: Agarwal Sarees
Agarwal Sarees & Suits location on Google Maps
Telephonic conversation with shop owner, Madhusudan Agarwal
Report By Jagran, August 4, 2025
Report By Amar Ujala, August 4, 2025