Authors
व्हाट्सएप पर दिल्ली प्रदेश भाजपा नेता राजेश भाटिया के लेटर हेड पर लिखा गया एक पत्र वायरल हो रहा है। वायरल पत्र दिल्ली बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों के संदर्भ में है। वायरल पत्र में सरकार और किसानों के बीच चल रही वार्ता के बारे में लिखते हुए आंदोलन कर रहे किसानों को देशद्रोही बताया गया है।
देखा जा सकता है कि इस दावे को ट्विटर पर कई यूज़र्स द्वारा शेयर किया जा रहा है।
देखा जा सकता है कि इस दावे को फेसबुक पर कई यूज़र्स द्वारा शेयर किया जा रहा है।
वायरल पोस्ट के आर्काइव वर्ज़न को यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है।
Fact Checking/Verification
बीजेपी नेता राजेश भाटिया के नाम से वायरल हो रहे पत्र की सत्यता जानने के लिए हमने पड़ताल शुरु की। Google Keywords Search की मदद से खोजने पर हमें 17 जनवरी, 2020 को आज तक द्वारा प्रकाशित की गई रिपोर्ट मिली। इसके मुताबिक दिल्ली बीजेपी नेता राजेश भाटिया के नाम से वायरल हो रहा पत्र फर्ज़ी है। उन्होंने इस मामले को लेकर एफआईआर दर्ज कराई है और पुलिस इसकी जांच कर रही है।
पड़ताल जारी रखते हुए हमने राजेश भाटिया का आधिकारिक ट्विटर हैंडल खंगाला। खोज के दौरान हमें 17 जनवरी, 2021 को राजेश भाटिया द्वारा किया गया एक ट्वीट मिला। पोस्ट में उन्होंने वायरल पत्र को फर्जी बताया है। ट्वीट में उन्होंने बताया है कि लेटर हेड पर उनके फर्ज़ी हस्ताक्षर करके किसानों के प्रति अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया है।
अधिक खोजने पर हमें 17 जनवरी, 2020 को राजेश भाटिया की फेसबुक लाइव वीडियो प्राप्त हुई। फेसबुक पर लाइव आकर उन्होंने वायरल पत्र को फर्ज़ी बताया है। इस वीडियो में उन्होंने कृषि कानून और किसान आंदोलन के बारे में अपनी राय भी दी है।
Conclusion
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे पत्र का बारीकी से अध्ययन करने पर हमने पाया कि बीजेपी नेता राजेश भाटिया के नाम से वायरल हो रहा पत्र फर्ज़ी है। पड़ताल में हमने पाया कि उन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर वायरल पत्र का खंडन किया है।
Result: False
Our Sources
Twitter https://twitter.com/rajeshbhatiabjp/status/1350822789159108611
Facebook https://www.facebook.com/100011063476499/videos/1317286881983415/?t=0
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in