रविवार, दिसम्बर 22, 2024
रविवार, दिसम्बर 22, 2024

HomeFact Checkबीजेपी नेता राजेश भाटिया के नाम से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ...

बीजेपी नेता राजेश भाटिया के नाम से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ फर्ज़ी पत्र

व्हाट्सएप पर दिल्ली प्रदेश भाजपा नेता राजेश भाटिया के लेटर हेड पर लिखा गया एक पत्र वायरल हो रहा है। वायरल पत्र दिल्ली बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों के संदर्भ में है। वायरल पत्र में सरकार और किसानों के बीच चल रही वार्ता के बारे में लिखते हुए आंदोलन कर रहे किसानों को देशद्रोही बताया गया है।    

बीजेपी नेता राजेश भाटिया के नाम से वायरल हुआ फर्ज़ी पत्र

देखा जा सकता है कि इस दावे को ट्विटर पर कई यूज़र्स द्वारा शेयर किया जा रहा है।

देखा जा सकता है कि इस दावे को फेसबुक पर कई यूज़र्स द्वारा शेयर किया जा रहा है।

https://www.facebook.com/swatantarkhabar/photos/basw.Abq4DNgl086UgTHDm5q7PoU3Ok7w24m_eTJW2U-nKEZgYOCa0x1nDCsCtIGuTbplnTatLc0xjE-LXOrsxoiHWImJbXAp7wB4hokqpABUB3__rz6r7SfNAoyBJg5fzF_QUAObJGY3fMbj36U5EhKnD5Oc5sI4lATdb41Zpw0u0b5j5HI_k5Z2rWC6Ji7eKO8QcNWpb5k-Zf9NygycaLRD1zBp7rC35UENRj_X5UKFYk8BCqoRxNxhJ8F7SS05Utr_UTQUDV1WAfMgsfvCG1zeycJ8rXoWDg276DzaGI1Z8f2BJH4S8Dg-RP9aqd6Y68ID76o/780945182631258/?opaqueCursor=Abrx1aKyy4mcQh0UipGm8U19x0lBKfYG0RLVqQvC1F-cJcdaAIIlUXRJHafvJ3VxpCbU2mhpKMQKlRH0jNGsX-0kKwYMxDwzj3G-fvE0BQCx83YYDsD8CW00aK-qTjxPVcOkOIVvwTeGEkAUVeBcwFxK9vyMXZFz1GjWfo6MWmj_xW8QgWKT_–JQCEY76fa9ldPX-nzcCv3rJbWnByGTQ6V0OqUaHBnT2Z-XynbltcIma5Z6dcYH0CCxptFzhE-fNBvqtiu_siv5gKgf89jhn-1mnKugBEwN4IT7h-lPrzJnG1X-T9Pa5MpTqsSt25MYwQwZZwoKxyykOe7ZUq6V9y3gWlkgJLhgt1dvm0sdA0B4eAR9PPpUCOiUuROKi-O0CUoDSTl3s_WqwxQKuZSOF6wmTcT_4SCix-1dWmoGIOHNTmL8Ls8lEHD18KtTKO0GxKV9u9BuLDY4pYEJkTkeTafAf8HKYN20TL8fx2Jw5ZVqQUhKHxjHX2qlybLmKxy8GqNxAfwvifu8Uzi3_d3-aco8fRIUnOzEBQH4il1whLUiDgmj5aprTyy8_TMg_YWQ6yyD8XwMISBrAykOURz1yrclaWb8YN7LfScbf612GT_h2KiWwwJkBYLw4Fdv65jmiRBSWTibgtvwx7RyQfaKvmU9BTe9J-IGhjoNhTjSsoG-4Dvv9_UUCf-Z_EjIVJSNKg

वायरल पोस्ट के आर्काइव वर्ज़न को यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है।

Fact Checking/Verification

बीजेपी नेता राजेश भाटिया के नाम से वायरल हो रहे पत्र की सत्यता जानने के लिए हमने पड़ताल शुरु की। Google Keywords Search की मदद से खोजने पर हमें 17 जनवरी, 2020 को आज तक द्वारा प्रकाशित की गई रिपोर्ट मिली। इसके मुताबिक दिल्ली बीजेपी नेता राजेश भाटिया के नाम से वायरल हो रहा पत्र फर्ज़ी है। उन्होंने इस मामले को लेकर एफआईआर दर्ज कराई है और पुलिस इसकी जांच कर रही है।

बीजेपी नेता राजेश भाटिया के नाम से वायरल हुआ फर्ज़ी पत्र

पड़ताल जारी रखते हुए हमने राजेश भाटिया का आधिकारिक ट्विटर हैंडल खंगाला। खोज के दौरान हमें 17 जनवरी, 2021 को राजेश भाटिया द्वारा किया गया एक ट्वीट मिला। पोस्ट में उन्होंने वायरल पत्र को फर्जी बताया है। ट्वीट में उन्होंने बताया है कि लेटर हेड पर उनके फर्ज़ी हस्ताक्षर करके किसानों के प्रति अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया है।

अधिक खोजने पर हमें 17 जनवरी, 2020 को राजेश भाटिया की फेसबुक लाइव वीडियो प्राप्त हुई। फेसबुक पर लाइव आकर उन्होंने वायरल पत्र को फर्ज़ी बताया है। इस वीडियो में उन्होंने कृषि कानून और किसान आंदोलन के बारे में अपनी राय भी दी है।

https://www.facebook.com/100011063476499/videos/1317286881983415/?t=0

Conclusion

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे पत्र का बारीकी से अध्ययन करने पर हमने पाया कि बीजेपी नेता राजेश भाटिया के नाम से वायरल हो रहा पत्र फर्ज़ी है। पड़ताल में हमने पाया कि उन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर वायरल पत्र का खंडन किया है।


Result: False


Our Sources

AAJ TAK https://www.aajtak.in/india/delhi/story/delhi-bjp-leader-rajesh-bhatia-has-filed-a-complaint-for-circulating-forged-letter-on-his-letter-head-farmers-agitation-1193740-2021-01-17

Twitter https://twitter.com/rajeshbhatiabjp/status/1350822789159108611

Facebook https://www.facebook.com/100011063476499/videos/1317286881983415/?t=0


किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044  या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

Most Popular