शनिवार, अप्रैल 27, 2024
शनिवार, अप्रैल 27, 2024

होमFact Checkक्या योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल का है सड़क पर शराब पीते पुलिसकर्मियों...

क्या योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल का है सड़क पर शराब पीते पुलिसकर्मियों का ये वायरल वीडियो?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर और फेसबुक पर दो पुलिसकर्मियों का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में पुलिसकर्मी गाड़ी की बोनट पर बैठकर शराब पीते हुए नजर आ रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो उत्तर प्रदेश का है, जहां पर पुलिस खुलेआम सड़कों पर शराब पी रही है। साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर सवाल उठाते हुए कहा जा रहा है कि, ‘इस सरकार में उत्तर प्रदेश की जनता गुंडों से नहीं, बल्कि खाकी वर्दी वालों से ज्यादा डर रही है। 100 नंबर पुलिस इस तरह से योगी के कार्यकाल में अपनी ड्यूटी कर रही है।’

पोस्ट से जुड़े आर्काइव लिंक को यहां पर देखा जा सकता है।

Fact Check/Verification

वायरल वीडियो को InVID टूल की मदद से कीफ्रेम्स में बदला। फिर एक कीफ्रेम की सहायता से गूगल सर्च किया। इस दौरान हमें वायरल वीडियो से जुड़ी एक मीडिया रिपोर्ट Financial Express की वेबसाइट पर मिली, जिसे 15 मार्च 2017 को प्रकाशित किया गया था। रिपोर्ट में दी गई जानकारी के मुताबिक, बहुजन समाज पार्टी ने 14 मार्च 2017 को इस वीडियो को ट्वीट करके समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा था कि यूपी में गुंडाराज चालू है।

प्राप्त जानकारी के आधार पर, हमने गूगल पर कुछ कीवर्ड्स के जरिए सर्च किया। इस दौरान हमें वायरल वीडियो से जुड़ी एक वीडियो रिपोर्ट Punjab Kesari की वेबसाइट पर मिली। जिसे 14 मार्च 2014 को अपलोड किया गया था। रिपोर्ट में दी गई जानकारी के मुताबिक, पुलिसकर्मियों का वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के शामली शहर का है। रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि वीडियो सामने आने के बाद दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया था। News Nation ने भी इस रिपोर्ट को प्रकाशित किया था।

गौरतलब है कि यूपी विधानसभा चुनाव की मतगणना 11 मार्च 2017 को हुई थी। जबकि योगी आदित्यनाथ ने 19 मार्च 2017 को उत्तर प्रदेश के सीएम के तौर पर शपथ ली थी। जिससे ये साफ होता है कि वायरल वीडियो योगी के कार्यकाल का नहीं है। हालांकि योगी के कार्यकाल के दौरान भी ऐसे कई मामले सामने आये हैं।

Conclusion

हमारी पड़ताल में मिले तथ्यों के मुताबिक, वायरल वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं बल्कि साल 2017 का है। उस समय योगी आदित्यनाथ यूपी के सीएम नहीं थे। वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।

Read More : ड्राइवर द्वारा गाय पर ट्रैक्टर चढ़ाने का वीडियो साम्प्रदायिक दावे के साथ सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

Result:  Misleading

Claim Review: योगी के कार्यकाल में सड़क पर शराब पीते पुलिसकर्मियों का वीडियो।
Claimed By: Viral social media post
Fact Check: Misleading

Our Sources

Financial Express – https://www.financialexpress.com/elections/uttar-pradesh-assembly-elections-2017/uttar-pradesh-mayawatis-bsp-exposes-dial-100-service-of-up-police-video-of-on-duty-drunk-cops-uploaded/589267/

Youtube –https://www.youtube.com/watch?v=go8cu68XlVQ&feature=emb_title

Youtube –https://www.youtube.com/watch?v=4h7VKmhnx7I


किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044  या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular