Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया गया कि भाजपा में शामिल होने के बाद हार्दिक पटेल की पिटाई हो गई.
गुजरात कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल हाल ही में भाजपा में शामिल हो गए हैं. पांच साल पहले कांग्रेस के साथ अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत करने वाले हार्दिक पटेल ने 2015 में पाटीदार आंदोलन के दौरान काफी सुर्खियां बटोरी थी. उन्होंने 2 जून, 2022 को भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर एक दावा तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें कि यह दावा पिछले कुछ दिनों से पंजाबी भाषा में भी काफी वायरल है, जिसके बाद Newschecker Punjabi द्वारा 6 जून, 2022 को इस दावे की पड़ताल की गई थी. हमारी पड़ताल के अनुसार, Hindustan Times द्वारा यह वीडियो 19 अप्रैल, 2019 को “Congress leader Hardik Patel slapped at a rally in Gujarat” शीर्षक के साथ अपलोड किया गया था. नवभारत टाइम्स द्वारा 19 अप्रैल, 2019 को ही प्रकाशित एक रिपोर्ट में भी वायरल वीडियो को देखा जा सकता है. उक्त रिपोर्ट के अनुसार, यह वीडियो गुजरात के सुरेंद्रनगर का है, जहां एक रैली के दौरान एक व्यक्ति ने हार्दिक पटेल को थप्पड़ मार दिया था.
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि भाजपा में शामिल होने के बाद हार्दिक पटेल की पिटाई के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में वायरल वीडियो साल 2019 का है, जब गुजरात के सुरेंद्रनगर में एक रैली के दौरान एक व्यक्ति ने हार्दिक पटेल को थप्पड़ जड़ दिया था.
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Salman
July 15, 2025
JP Tripathi
July 7, 2025
Runjay Kumar
June 13, 2025