Fact Check
यमन के हूती विद्रोहियों के सैन्य अभ्यास का वीडियो बीएलए द्वारा पाकिस्तानी आर्मी पर हमले का बताकर वायरल
Claim
बलोच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) द्वारा पाकिस्तानी आर्मी पर किए गए हमले का वीडियो.
Fact
नहीं, यह हूती विद्रोहियों के सैन्य अभ्यास का है.
सोशल मीडिया पर एक काफिले को धमाकों से उड़ाए जाने का वीडियो इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि यह बलोच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) द्वारा पाकिस्तानी आर्मी पर किए गए हमले का दृश्य है.
हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि यह वीडियो यमन के हूती विद्रोहियों द्वारा मार्च 2024 में किए गए एक सैन्य प्रदर्शन का है, जिसमें उन्होंने इजरायल, ब्रिटेन और अमेरिका पर हमले का अभ्यास किया था.
गौरतलब है कि पाकिस्तान के बलोचिस्तान प्रांत में पिछले कुछ सालों से बलोच विद्रोहियों ने पाकिस्तानी सेना पर हमले तेज कर दिए हैं. इन विद्रोहियों में एक प्रमुख नाम बलोच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) का है. मार्च महीने में इसी समूह ने क्वेटा से पेशावर जा रही ट्रेन जाफर एक्सप्रेस को भी बंधक बना लिया था. ये समूह बलोचिस्तान को विदेशी प्रभाव खासकर चीन और पाकिस्तानी से बचाना चाहता है.
वायरल वीडियो 28 सेकेंड का है, जिसमें एक काफिले पर हमला होता हुआ दिखाई दे रहा है. इस दौरान धमाके की वजह से काफिले में मौजूद गाड़ियों के परखच्चे उड़ जाते हैं. वीडियो में इस पूरे हमले को अलग-अलग एंगल से दिखाया गया है.
इस वीडियो को X पर वायरल दावे वाले कैप्शन के साथ शेयर किया गया है, जिसमें लिखा हुआ है “बलूच लिबरेशन आर्मी मजबूती से अपनी लड़ाई लड़ रही है. पाकिस्तानी आर्मी का रोज सैंडविच बना रही है”.

इसके अलावा, यह वीडियो इसी तरह के कैप्शन के साथ फेसबुक पर भी शेयर किया गया है.

Fact Check/Verification
बीएलए द्वारा पाकिस्तानी आर्मी पर किए गए हमले का बताकर वायरल हुए इस वीडियो के कीफ्रेम की मदद से रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें 16 मार्च 2024 को एक X अकाउंट से पोस्ट किया गया यह वीडियो मिला. हालांकि, इस वीडियो में एक टीवी चैनल Al Araby Television Network Limited का लोगो और इसमें 10 मार्च 2024 की तारीख भी लिखी हुई थी.

हमने ऊपर मिली जानकारी के आधार पर Al Araby Television Network Limited का यूट्यूब चैनल खंगाला, तो हमें 10 मार्च 2024 को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला. यह वायरल वीडियो का लंबा वर्जन था. करीब 4 मिनट 23 सेकेंड के इस वीडियो में 3 मिनट से वायरल वीडियो वाले दृश्य मौजूद थे.

वीडियो का कैप्शन अरबी भाषा में लिखा हुआ था, जिसका हिंदी अनुवाद है “देखें: हूती समूह ने इजरायली स्थलों पर धावा बोलने एवं अमेरिकी और ब्रिटिश सेनाओं को निशाना बनाने का सैन्य अभ्यास किया”.
खोजने पर हमें यमन के हूती विद्रोहियों से जुड़ी वेबसाइट पर भी 10 मार्च 2024 को अपलोड किया गया वीडियो मिला, जो करीब 42 मिनट का था. इस 42 मिनट के वीडियो में 32 मिनट से वह सभी दृश्य मौजूद थे, जो वायरल वीडियो में हैं.

इस वीडियो के साथ मौजूद डिस्क्रिप्शन में भी लिखा गया था कि हूती विद्रोहियों के अलग-अलग समूहों ने इजरायली स्थलों पर धावा बोलने और साथ ही इजरायल की मदद करने वाले अमेरिकी और ब्रिटिश सेनाओं को निशाना बनाने का अभ्यास किया. इसमें हूती विद्रोहियों के कई बड़े नेता भी मौजूद थे.

इसके अलावा, हमें हूती विद्रोहियों से जुड़े एक प्रमुख टेलीग्राम अकाउंट से भी 10 मार्च 2024 को अपलोड किया गया यह वीडियो मिला, जिसमें वायरल वीडियो वाले सभी दृश्य मौजूद थे. इस वीडियो के कैप्शन में भी वही जानकारी दी गई थी, जो ऊपर मौजूद है.

Conclusion
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि बीएलए द्वारा पाकिस्तानी आर्मी पर किए गए हमले का बताकर वायरल हुआ यह वीडियो असल में यमन के हूती विद्रोहियों द्वारा फिलीस्तीन के पक्ष में किए गए सैन्य अभ्यास का है.
Our Sources
Video posted by an X account on 16th March 2024
Video Posted by Al Araby Television Network Limited YT account on 10th March 2024
Video Posted by MMY.YE on 10th March 2024
Video Posted by MMY Telegram account on 10th March 2024
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z