Fact Check
भाजपा द्वारा कंबल वितरण के मौके पर रंगारंग कार्यक्रम के आयोजन का भ्रामक दावा वायरल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि भाजपा द्वारा कंबल वितरण के मौके पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन कराया गया.
सर्दियों के समय में साधन-संपन्न लोगों की तुलना में बेघर और भिक्षाटन करने वाले लोगों को ठंड की प्रताड़ना ज्यादा सहनी पड़ती है. केंद्र तथा विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं, समाजसेवी संस्थाओं एवं व्यक्तिगत प्रयासों के माध्यम से जरूरतमंदों को कंबल एवं गरम वस्त्र मुहैया कराने का प्रयास किया जाता है. कंबल वितरण के इन कार्यक्रमों में सत्तारूढ़ दल समेत लगभग सभी राजनैतिक पार्टियों से जुड़े लोग बढ़कर-चढ़कर हिस्सा लेते हैं. ऐसे में ये राजनैतिक दल कंबल वितरण जैसे इन जनसेवा कार्यक्रमों को चुनावी लाभ के लिए भुनाने का भी प्रयास करते हैं.
इसी क्रम में सोशल मीडिया यूजर्स एक वीडियो शेयर कर यह दावा कर रहें हैं कि भाजपा द्वारा कंबल वितरण के मौके पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन कराया गया. इसके साथ ही यूजर्स भाजपा पर बुरी संस्कृति का उदाहरण पेश करने का भी आरोप लगा रहे हैं.
Fact Check/Verification
भाजपा द्वारा कंबल वितरण के मौके पर रंगारंग कार्यक्रम के आयोजन के नाम पर शेयर किए जा रहे इस दावे की पड़ताल के दौरान हमें वीडियो में कंबल वितरण के इस कार्यक्रम के स्थान तथा आयोजक जैसी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त हुई.

वायरल वीडियो से प्राप्त जानकारी की सहायता से हमने ‘विमल सिंह हिन्दू युवा वाहिनी लखनऊ कंबल वितरण एवं सहभोज’ कीवर्ड्स को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें यह जानकारी मिली कि वायरल वीडियो साल 2019 से ही इंटरनेट पर उपलब्ध है.

वायरल वीडियो को लेकर नवभारत टाइम्स द्वारा 21 जनवरी, 2019 को प्रकाशित लेख के अनुसार हिंदू युवा वाहिनी नेता विमल सिंह पंवार द्वारा लखनऊ के इंटौजा थाना क्षेत्र के अंतर्गत महादेव मंदिर के पास कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. लेख के अनुसार उक्त कार्यक्रम में कई बीजेपी कार्यकर्ता भी मौजूद थे. इसी प्रकार हमें Patrika तथा Dynamite News द्वारा वायरल वीडियो को लेकर प्रकाशित लेख तथा वीडियो में भी यही जानकारी प्राप्त हुई.
साल 2019 के जनवरी माह में कंबल वितरण कीवर्ड्स के साथ शेयर किए गए ट्वीट्स को खंगालने पर हमें Vidya Sagar Yadav नामक यूजर द्वारा 21 जनवरी, 2019 को शेयर किया गया एक ट्वीट प्राप्त हुआ, जिसमे वायरल वीडियो मौजूद है. बता दें कि साल 2019 के जनवरी माह में ही कई अन्य यूजर्स ने इसी कार्यक्रम के वीडियो शेयर किए हैं.
Conclusion
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि भाजपा द्वारा कंबल वितरण के मौके पर रंगारंग कार्यक्रम के आयोजन के नाम पर शेयर किया जा रहा यह वीडियो साल 2019 से ही इंटरनेट पर मौजूद है. गौरतलब है कि कंबल वितरण तथा सहभोज का यह कार्यक्रम हिन्दू युवा वाहिनी नेता विमल पंवार द्वारा आयोजित कराया गया था, जिसमे कई भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद थे.
Result: Missing Context
Our Sources
Article published by Navbharat Times on 21 January, 2019
Articles and YouTube video published by Patrika and Dynamite News
Social media posts from January, 2019
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in