Claim
सोशल मीडिया पर दावा किया गया है कि साल 2023 में दसवीं और बारहवीं के छात्रों को बिना परीक्षा दिए ही पास कर दिया जाएगा।

Fact
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने कुछ कीवर्ड्स की मदद से गूगल सर्च किया। हमें कोई प्रमाणिक रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई। इसके अलावा, हमने कुछ कीवर्ड्स की मदद से यूट्यूब पर भी सर्च किया। हमें एबीपी न्यूज द्वारा 11 नवंबर 2020 को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला। इसमें वायरल वीडियो का कुछ अंश देखा जा सकता है। वीडियो में दी गई जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल सरकार ने कोविड के बढ़ते मामलों के कारण दसवीं और बारहवीं के छात्रों को बिना परीक्षा के प्रमोट करने का फैसला किया था। रिपोर्ट में बताया गया था कि ममता बनर्जी की सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा फैसला लेते हुए इन छात्रों को प्रमोट कर दिया।
इससे साफ है कि वायरल वीडियो दो साल पुराना है। बोर्ड परीक्षाओं को लेकर पूर्व में शेयर किये गए फर्जी खबरों का फैक्ट चेक Newschecker द्वारा पहले भी किया जा चुका है।
हमारी पड़ताल में यह साबित हो गया कि बोर्ड परीक्षाओं को लेकर फर्जी दावा सोशल मीडिया पर वायरल है।
Result: False
Our Sources
YouTube Video by ABP News Uploaded in November 2020
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in