सोशल मीडिया पर राह चलते मोटरसाइकिल सवार को गोली मारने का एक वीडियो इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि एक युवक की बिहार में दिनदहाड़े सड़क पर गोली मारकर हत्या कर दी गई.
हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि यह वीडियो बिहार का नहीं, बल्कि ब्राजील के जोआओ पेसोआ शहर में अक्टूबर 2024 में हुई एक घटना का है.
वायरल हो रहा वीडियो करीब 7 सेकेंड का है, जिसमें एक मोटरसाइकिल सवार दूसरे मोटरसाइकिल सवार को दिनदहाड़े गोली मार देता है, जिससे वह मोटरसाइकिल सवार सड़क पर गिर जाता है. इस वीडियो को फेसबुक पर इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि यह बिहार में पवन दुसाध नाम के एक शख्स की दिनदहाड़े हुई हत्या का है.
फेसबुक पर वीडियो को वायरल दावे वाले लंबे कैप्शन के साथ शेयर किया गया है, जिसमें लिखा हुआ है “बिहार के इस मंगलराज सरकार में पवन दुसाध की रोड पे चलते दिनदहाड़े सड़क पर गोली मार कर हत्या कर दिया गया. अगर यही हत्या तेजस्वी यादव के सरकार में हुई होती तो हर गोदी मीडिया चैनल पर चीख-पुकार मच चुकी होती कि बिहार में जंगलराज लौट आया है.”

यह वीडियो इसी तरह के दावे वाले कैप्शन के साथ X पर भी शेयर किया गया है.

Fact Check/Verification
बिहार में दिनदहाड़े सड़क पर गोली मारकर हत्या किए जाने के दावे से शेयर किए जा रहे इस वीडियो की पड़ताल के लिए हमने कीफ्रेम की मदद से रिवर्स इमेज सर्च किया. इस दौरान हमें ब्राजील के परेबा राज्य की मीडिया आउटलेट NBNPARAIBA की वेबसाइट पर 4 अक्टूबर 2024 को प्रकाशित रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो वाले दृश्य मौजूद थे.

रिपोर्ट में बताया गया था कि जोआओ पेसोआ के मंडाकारू इलाके में 4 अक्टूबर 2024 की सुबह मोटरसाइकिल चलाते समय एक 22 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पीड़ित एक मोटरसाइकिल डिलीवरी बॉय था, जिसे दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों ने गोलियां मार दी थी. यह पूरी घटना घटनास्थल पर लगे एक सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई थी. गोली लगने की वजह से मोटरसाइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई.
इसके अलावा, हमें ब्राजील के एक और मीडिया आउटलेट OPOVOPB की वेबसाइट पर भी 4 अक्टूबर 2024 को प्रकाशित रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में भी वायरल वीडियो वाले दृश्य मौजूद थे.

इस रिपोर्ट में बताया गया था कि 4 अक्टूबर 2024 की सुबह जोआओ पेसोआ के मंडाकारू इलाके में 22 वर्षीय गेब्रियल जूनियर डी ओलिवेरा मेदेइरोस की हत्या कर दी गई थी. गेब्रियल जूनियर की हत्या तब हुई, जब वह एक लॉटरी केंद्र पर अपनी मोटरसाइकिल का किश्त भरने गया था. दो अपराधियों ने मोटरसाइकिल से उस पर गोलियां चला दी थी. हालांकि, पुलिस ने हत्या में शामिल एक शख्स की पहचान की थी और दूसरे की पहचान कर रही थी..
न्यूज रिपोर्ट में इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी मौजूद था, जिसमें हत्या की तारीख 4 अक्टूबर 2024 और समय ब्राजील का 9 बजकर 51 मिनट बताया गया था.

इसके अलावा हमने इस वीडियो में दिख रही जगह को गूगल मैप्स पर भी ढूंढा, तो हमने पाया कि यह जगह जोआओ पेसोआ के मंडाकारू इलाके का डोम मनोएल पिवा एवेन्यू है, जिसे आप नीचे मौजूद तस्वीरों से समझ सकते हैं.

इसके अलावा, हमने बिहार में पवन दुसाध से जुड़ी हत्या की खबर भी खंगाली तो ऐसी कोई न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली.

Conclusion
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि बिहार में दिनदहाड़े सड़क पर गोली मारकर हत्या किए जाने के दावे से शेयर हो रहा यह वीडियो, असल में ब्राजील में 2024 में हुई एक हत्या का है.
Our Sources
Article Published by nbnparaiba on 4th oct 2024
Article Published by opovopb on 4th oct 2024
Visuals available on Google Street View
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z