Authors
A rapid increase in the rate of fake news and its ill effect on society encouraged Nupendra to work as a fact-checker. He believes one should always check the facts before sharing any information with others. He did his Masters in Journalism & Mass Communication from Lucknow University.
Claim
इटौंजा क्षेत्र में चार मुस्लिमों ने पहले हिन्दू लड़के की बहन के साथ रेप करने का प्रयास किया और भाई के विरोध करने पर भाई और बहन दोनों को बेहरमी से पीटा
#मीडिया पूरे जोर-शोर से #माब_लीचिंग को मुद्दा बना कर #हिन्दुओं को #आतंकवादी बनाने पर तुली है उधर#इटौंजा में #हिंदू #लड़की के साथ #बलात्कार ना कर पाने पर, #मुसलमानों ने #भाई #बहन को बुरी तरह से घायल कर भाग गए।
मीडिया #पुलिस और #प्रशासन #खामोश @Uppolice @myogiadityanath pic.twitter.com/HZdo7rDMOX— Kumar (@chaitnyakumar) June 26, 2019
Verification
फेसबुक, ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लखनऊ के इटौंजा की एक वीडियो बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है, वीडियो में खून से लथपथ एक भाई अपनी बहन के साथ हुए अन्याय के खिलाफ पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज करने की गुहार लगा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि चार मुस्लिम लड़कों ने गुहार लगा रहे हिन्दू लड़के की बहन के साथ रेप करने कि कोशिश की और भाई के विरोध करने पर भाई और बहन दोनों को बहुत बेहरमी से पीटा।
@sudhirchaudhar सर यह घटना #लखनऊ के #इटौंजा थाना क्षेत्र की है #शांतिप्रीय_कोम के चार पांच लोग इसकी बहन का रेप करने की कोशिश की लेकिन इस भाई के विरोध के चलते जब इसमें असफल रहे तो भाई बहन को बुरी तरह पीटा,
सर जितनी प्रमुखता से झारखंड केस को मिल रही है उतनी इसे भी मिलनी चाहिए pic.twitter.com/aabbMGclep— चौकीदार अभिषेक कुमार (@abhiinamo) June 25, 2019
@HMOIndia @AmitShah @dgpup @Igrangelucknow @Uppolice @UPGovt @HomeDepttUP @myogiadityanath @CMOfficeUP Sir,take action against mob lynching to Hindu Brother and Sister by Muslim community in Itaunja area and also take action against Thana- in- charge…https://t.co/Qf5SgpXJk5
— KPG Jain #Jaipur_wale.. (@jainpkg) June 25, 2019
ख़बर की सत्यता जानने के लिए हमने कई अख़बार और न्यूज़ चैनल की खबरों को खंगाला तो हमें न्यूज़18 की वेबसाइट पर छपी एक ख़बर मिली जिसमें वायरल वीडियो का जिक्र किया गया है, ख़बर के मुताबिक वीडियो में दिख रहे भाई–बहन का नाम शाहरुख और शबनम है। पुलिस ने बताया है कि घटना इटौंजा थाना क्षेत्र की है। यहां घर के सामने खेल रहे कुछ बच्चे/युवक आपस में भिड़ गए थे। उसी को लेकर दो पक्षों में विवाद और मारपीट हो गई। इस पक्ष वीडियो में दिख रहे शाहरूख और शबनम द्वारा इटौंजा थाना में रात 1:25 बजे एफआईआर दर्ज कर ली गई है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए तत्काल टीम गठित कर जांच की जा रही है। खोज के दौरान हमें @up police का इस ख़बर से जुड़ा ट्वीट भी मिला
SSP-LKO #Kalanidhi_Naithani द्वारा थाना इटौंजा की घटना को तत्काल संज्ञान में लेते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु SHO इटौंजा को आदेशित किया गया था, जिसके अनुपालन में 04 नामजद अभियुक्त 1-उस्मान 02-शकील 03-युनुश 04-इस्लाम को तत्काल गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। pic.twitter.com/BODG8zLT2k
— LUCKNOW POLICE (@lkopolice) June 25, 2019
Tools Used
- Twitter Advanced Search
- Google Reverse Search
- Google Search
Result- False
Authors
A rapid increase in the rate of fake news and its ill effect on society encouraged Nupendra to work as a fact-checker. He believes one should always check the facts before sharing any information with others. He did his Masters in Journalism & Mass Communication from Lucknow University.