Claim
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दावा किया गया कि गोरखपुर में एक बसपा समर्थक को जिंदा जला दिया गया।
Fact
गोरखपुर में एक बसपा समर्थक को जिंदा जला दिया गया, दावे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर की सत्यता जानने के लिए गूगल पर खोजने के दौरान, हमें UPPOLICE FACT CHECK के ट्विटर हैंडल द्वारा 24 फरवरी 2022 को किया गया एक ट्वीट प्राप्त हुआ। गोरखपुर पुलिस ने अपने ट्वीट में एक यूजर के ट्वीट का स्क्रीनशॉट लगाते हुए लिखा है, “वायरल फोटो उत्तर प्रदेश से न होकर थाना मुसरीघरारी, जनपद समस्तीपुर, बिहार से संबंधित है, @gorakhpurpolice द्वारा आपके विरुद्ध FIR पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। कृपया बिना सत्यापन के भ्रामक पोस्ट कर अफवाह न फैलाएं।”
इसके अलावा Newschecker द्वारा इस मामले पर एक एक्सप्लेनर स्टोरी प्रकाशित की गई है, जिसे यहां पढ़ा जा सकता है।
इस तरह यह स्पष्ट है कि ‘गोरखपुर में एक बसपा समर्थक को जिंदा जला दिया गया’, दावे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर बिहार के समस्तीपुर की है।
Result: False Context/False
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]