Claim
सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह का एक वीडियो वायरल है, जिसमें वे बाउंड्री के पास फील्डिंग करते हुए 6 रन रोकने का प्रयास कर रहे हैं। यूजर्स इस वीडियो को कर मौजूदा टी20 वर्ल्डकप का बता रहे हैं।

Fact
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने ‘Bumrah Fielding Boundary’ कीवर्ड को यूट्यूब पर खोजा। हमें The Lallantop के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया चार साल पुराना वीडियो मिला। वीडियो के अनुसार, 18 फरवरी 2018 को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुए एक टी20 मैच में जसप्रीत बुमराह ने 6 रन रोकने का शानदार प्रयास किया। उन्होंने गेंद बाउंड्री पर गिरने से पहले ही उसे बाहर फेक दिया था, लेकिन इसके बावजूद अंपायर ने छक्का दे दिया था। इसकी वजह बताई गई कि बुमराह का गेंद पकड़ने से पहले आखिरी पॉइन्ट ऑफ कॉन्टेक्ट बाउंड्री रोप था। जैसा कि वीडियो में बताया गया है कि नियमों के मुताबिक, ऐसी स्थिति में 6 रन हो जाता है। वायरल वीडियो में भी बुमराह को इस तरह कैच पकड़ते देखा जा सकता है।
इसके अलावा, हमें क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा के यूट्यूब चैनल पर भी चार साल पुराना एक वीडियो मिला, जिसमें बुमराह के इस कैच के बारे में उन्होंने विस्तार से बताया है। जसप्रीत का यह वीडियो कई अन्य यूट्यूब चैनलों पर भी मौजूद है।
पड़ताल के दौरान हमें BCCI द्वारा 18 फरवरी 2018 को किया गया एक ट्वीट भी मिला। इसमें बुमराह के उस कैच से संबंधित कई तस्वीरें ट्वीट की गई हैं।
गौरतलब है कि भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अपनी पीठ में लगी चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया में चल रहे मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं हैं।
इस तरह स्पष्ट है कि जसप्रीत बुमराह के चार साल पुराने वीडियो को अभी का बताकर भ्रम फैलाया जा रहा है।
Result– Missing Context
Our Sources
Youtube Video by The Lallantop, Akash Chopra and D Cricket
Tweet by BCCI
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in