Claim
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया गया कि कश्मीर में पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाया गया.

Fact
कश्मीर में पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाए जाने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. यही वीडियो पिछले साल T-20 World Cup में पाकिस्तान के हाथों भारत की हार के बाद भी वायरल हुआ था, जिसके बाद Newschecker द्वारा 28 अक्टूबर, 2021 को इस दावे की पड़ताल की गई थी. हमारी पड़ताल में यह जानकारी सामने आई थी कि वायरल वीडियो साल 2020 से ही इंटरनेट पर मौजूद है. Haider Ali नामक यूट्यूब चैनल द्वारा 15 अगस्त, 2020 को अपलोड किए गए एक वीडियो के अनुसार, यह वीडियो श्रीनगर में 14 अगस्त यानि पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस मनाने का है.
उक्त यूट्यूब वीडियो के दृश्यों से वायरल वीडियो के दृश्यों का मिलान करने पर हमने पाया कि दोनों वीडियो एक ही घटना के हैं. गौरतलब है कि पड़ताल के दौरान हमें कई ऐसी मीडिया रिपोर्ट प्राप्त हुई थीं, जिनमें पूर्व में घाटी में कुछ जगहों पर पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस तथा उसे खेल में मिली किसी जीत का जश्न मनाने का जिक्र है. हालांकि, कल हुए मैच में भारत की हार के बाद इस तरह के किसी मामले को लेकर कोई विश्वसनीय जानकारी मौजूद नहीं है.
इस प्रकार हमारी पड़ताल से यह बात साफ हो जाती है कि कश्मीर में पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाए जाने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह वीडियो, साल 2020 से ही सोशल मीडिया पर अलग-अलग दावों के साथ शेयर किया जा रहा है. हम वीडियो के सही लोकेशन या समय के जानकारी की स्वतंत्रत रूप से पुष्टि नहीं कर सकते. इस बारे में कोई ठोस जानकारी मिलने पर उसे लेख में शामिल किया जाएगा.
Result: Partly False
Our Sources
Newschecker’s fact check report dated 28 October, 2021
Newschecker Analysis
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in