Authors
Claim
जम्मू कश्मीर नेशनल हाईवे 44 का वीडियो।
Fact
यह वीडियो चीन का है।
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए तीसरे और आखिरी चरण के लिए 1 अक्टूबर को वोट डाले जायेंगे। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक पुल के वीडियो को जम्मू-कश्मीर नेशनल हाईवे-44 का बताकर शेयर किया जा रहा है। 14 सेकंड के वीडियो में नजर आ रहा है कि किसी पहाड़ी क्षेत्र में ऊंचाई पर बने एक पुल पर गाड़ियां दौड़ रही हैं। वीडियो पर जम्मू कश्मीर नेशनल हाईवे 44 लिखा है। साथ ही वीडियो पर जम्मू, बनिहाल, लेह, पटनीटॉप जैसी जगह लिखी नजर आ रही हैं।
ज्ञात हो कि 541 किलोमीटर की लम्बाई वाला नेशनल हाईवे-44 श्रीनगर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-1 के साथ अपने जंक्शन से शुरू होकर जम्मू और कश्मीर में बनिहाल, जम्मू और कठुआ को जोड़ता है।
27 सितंबर 2024 के एक्स पोस्ट (आर्काइव) में पुल के वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है “जम्मू कश्मीर नेशनल हाईवे 44″। इस वीडियो फेसबुक पर भी शेयर किया गया है। पोस्ट यहाँ देखें।
Fact Check/Verification
दावे की पड़ताल के लिए हमने वीडियो के की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान यह वीडियो हमें हाईलाइट चीन नामक यूट्यूब चैनल पर मिला। पोस्ट के कैप्शन में इसे चीन के गुइझोऊ स्थित बेइपानजियांग ब्रिज का बताया गया है।
जांच के दौरान हमें वायरल क्लिप के विज़ुअल्स से मिलता वीडियो चीन के अख़बार पीपुल्स डेली के फेसबुक पेज पर मिला। 84 मिलियन फॉलोवर वाले इस पेज पर 27 मई 2021 को किये गए पोस्ट में वीडियो को चीन का बताया गया है। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “1,341.4 मीटर की कुल लंबाई और 565.4 मीटर की ऊंचाई के साथ, बेइपानजियांग ब्रिज दक्षिण-पश्चिमी चीन के युन्नान और गुइझोऊ प्रांतों में फैला हुआ है और इसे दुनिया के सबसे ऊंचे पुल के रूप में जाना जाता है। #मेडइनचाइना” (अनुवादित)।
संबंधित की-वर्ड्स को गूगल सर्च करने पर वायरल क्लिप में नजर आ रही पुल की तस्वीरों के साथ टाइम्स ऑफ़ इंडिया और चाइना डेली द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट्स में इसे चीन का पुल बताया गे है। जिससे यह स्पष्ट होता है कि वायरल वीडियो जम्मू का नहीं, बल्कि चीन का है। यह पुल बेइपानजियांग ग्रैंड वैली से 565.4 मीटर की ऊंचाई पर बना है जो लगभग 200 मंजिल ऊँची इमारत के बराबर है।
Conclusion
जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि जम्मू कश्मीर नेशनल हाईवे-44 का बताकर शेयर किया जा रहा वीडियो असल में चीन स्थित बेइपानजियांग पुल का है।
Result: False
Sources
Facebook Post by People’s Daily dated May 27, 2021.
News Report by Times of India date September 21, 2024.
News Report by China Daily on September 22, 2018.
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z