Fact Check
कटरा से वैष्णो देवी रोपवे का विरोध करते स्थानीय नेताओं की पुलिस हिरासत का वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से जोड़कर वायरल

Claim
पहलगाम आतंकी हमले में आतंकवादियों का साथ देने वाले स्थानीय नेता को हिरासत में लिए जाने का वीडियो।
Fact
यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से संबंधित नहीं है।
22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले से जोड़कर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। दावा किया गया है आतंकी हमले में आतंकवादियों का साथ देने वाले एक स्थानीय नेता को गिरफ्तार किया गया है। 24 अप्रैल 2025 के एक्स पोस्ट (आर्काइव) में 1:37 मिनट का वीडियो शेयर किया गया है। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “ये कद्दार कश्मीर के स्थानीय नेता हैं, जिन्हें आतंकवादियों का साथ देने के लिए पकड़ कर ले जाया जा रहा है..#PahelgamTerroristattack”
पहलगाम में आतंकवादियों का साथ देने वाले स्थानीय नेता के पकड़े जाने का बताकर शेयर किये गए ऐसे अन्य पोस्ट्स का आर्काइव यहाँ और यहाँ देखें।

पढ़ें: पहलगाम में हुए आतंकी हमले से जोड़कर वायरल हुई यह तस्वीर AI जनरेटेड है
Fact Check/Verification
वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने वीडियो के की-फ्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान हमें वायरल वीडियो का लंबा वर्जन Reasi Updates नामक फेसबुक पेज पर मिला, जिसे 27 नवंबर 2024 को शेयर किया गया था। यह वीडियो नवंबर 2024 से सोशल मीडिया पर मौजूद है, इसलिए यह स्पष्ट है कि वीडियो 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले से संबंधित नहीं है। इस फेसबुक पोस्ट के कैप्शन में भूपिंदर सिंह और उनके साथी सोहन चंद की गिरफ्तारी की जानकारी दी गई है।
जांच में आगे संबंधित की-वर्ड्स को गूगल सर्च करने पर हमें स्थानीय मीडिया के यूट्यूब चैनल्स पर भी वायरल वीडियो का लंबा वर्जन मिला। इन रिपोर्ट्स में बताया गया है कि वैष्णो देवी कटरा रोपवे का विरोध कर रहे मजदूर यूनियन के नेता भूपिंदर सिंह और सोहन चंद को कटरा पुलिस ने बाणगंगा रोड से हिरासत में लिया था।

वायरल क्लिप को गौर से देखने पर हमें उसपर Jammu Links News का लोगो नजर आया। पड़ताल में हमने पाया कि यह वीडियो मूलरूप से Jammu Links News के यूट्यूब चैनल पर 27 नवंबर 2024 को अपलोड किया गया था। वीडियो के कैप्शन में इसे कटरा रोपवे झड़प से संबंधित बताते हुए जानकारी दी गई है कि जम्मू के कटरा में व्यापारियों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प के बाद दो श्रमिक संघ नेताओं को हिरासत में लिया गया था। व्यापारियों ने कटरा शहर से वैष्णो देवी मंदिर तक प्रस्तावित रोपवे लाइन का विरोध किया था।

27 नवंबर 2024 ‘द हिन्दू’ द्वारा इस मामले पर प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया है कि यह मामला जम्मू-कश्मीर के कटरा जिले में वैष्णो देवी मंदिर के लिए प्रस्तावित रोपवे के खिलाफ दुकानदारों और तीर्थ यात्रिओं से जुड़े व्यवसायियों द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन से जुड़ा हुआ है। इस प्रदर्शन के हिंसक हो जाने के बाद 27 नवंबर 2024 को पुलिस ने दो ट्रेड यूनियन नेताओं भूपिंदर सिंह और सोहन चंद सहित चार लोगों को हिरासत में लिया था। वायरल वीडियो उसी दौरान का है। उस समय इस मामले पर बिजनेस स्टैंडर्ड और टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने भी खबर प्रकाशित की थी।

पढ़ें: पाकिस्तान पर फारूक अब्दुल्ला के बयान का पुराना वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से जोड़कर वायरल
Conclusion
जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि वायरल वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से संबंधित नहीं है।
Sources
Facebook post by Reasi Updates on 27th November 2024.
Video posted by NH1 News on 27th November 2024.
Video posted by JK Updates on 27th November 2024.
Video posted by Jammu Links News on 27th November 2024.
Report Published by The Hindu on 27th November 2024.
Report Published by Times of India on 27th November 2024.
Report Published by Business Standard on 27th November 2024.