Claim
सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार द्वारा स्कूल की किताबों पर GST लगाई गई है.

Fact
केंद्र सरकार द्वारा स्कूल की किताबों पर GST लगाए जाने के नाम पर शेयर किये जा रहा यह दावा पूर्व में भी वायरल हो चुका है, जिसके बाद Newschecker द्वारा 25 सितंबर, 2020 को इस दावे की पड़ताल की गई थी. अपनी पड़ताल के दौरान हमने पाया कि GST की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध नियमों के अनुसार, स्कूली किताबों पर GST नहीं लगाई जाती है. हालांकि, स्कूली किताबों से जुड़ी अन्य सेवाओं (किताबों की छपाई (printing), आपूर्ति आदि) पर GST लगाने से उनकी कीमतों में इजाफा हुआ है. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले PIB (प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो) द्वारा संचालित PIB Fact Check ने भी 24 सितंबर, 2020 को शेयर किये गए एक ट्वीट में यह जानकारी दी थी कि स्कूली किताबों पर केंद्र सरकार ने कोई टैक्स नहीं लगाया है.
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि केंद्र सरकार द्वारा स्कूल की किताबों पर GST लगाए जाने का यह दावा भ्रामक है. केंद्र सरकार ने स्कूली किताबों पर GST लगाने का आदेश नहीं दिया है.
Result: False
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in