Claim
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि इसमें चंद्रयान-3 के साथ गए वैज्ञानिक अनुसंधान करते दिख रहे हैं.

Fact
चंद्रयान-3 के साथ गए वैज्ञानिकों को अनुसंधान करते दिखाने के नाम पर शेयर किए जा रहे इस वीडियो की पड़ताल के लिए हमने इसके एक की-फ्रेम को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें यह जानकारी मिली कि चंद्रयान-3 के नाम पर शेयर की जा रही यह क्लिप, असल में ‘Transformers-3’ नामक एक हॉलीवुड फिल्म का हिस्सा है.

उपरोक्त जानकारी की सहायता से यूट्यूब सर्च करने पर हमें यह जानकारी मिली कि मूवी का यही हिस्सा कई यूट्यूब चैनलों द्वारा प्रकाशित किया गया है.

moviemaniacsDE नामक यूट्यूब चैनल द्वारा 10 दिसंबर, 2010 को प्रकाशित एक वीडियो में क्लिप के सारे हिस्से मौजूद है.
गौरतलब है कि Rotten Tomatoes Classic Trailers नामक यूट्यूब चैनल द्वारा 18 जून, 2014 को प्रकाशित वीडियो में भी वायरल क्लिप के दृश्य मौजूद हैं.
बता दें कि चंद्रयान-3 एक मानवरहित अभियान है, जिसमें विक्रम नामक लैंडर और प्रज्ञान नामक रोवर की सहायता से जानकारी जुटाई जा रही है.
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि चंद्रयान-3 के साथ गए वैज्ञानिकों को अनुसंधान करते दिखाने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. वायरल वीडियो असल में Transformers: Dark of the Moon नामक हॉलीवुड फिल्म का हिस्सा है.
Result: False
Our Sources
YouTube video published by moviemaniacsDE on 10 December, 2010
YouTube video published by Rotten Tomatoes Classic Trailers on 14 June, 2014
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in