Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि मुस्लिम युवकों द्वारा ट्रेन पर पत्थरबाजी की गई.
अप्रैल महीने की शुरुआत से ही देश में कई जगहों पर सांप्रदायिक तनाव की स्थिति बनी हुई है. देश में हाल ही में सांप्रदायिक झड़प की घटनाओं से सोशल मीडिया पर भी ध्रुवीकरण काफी तेजी से बढ़ा है. Newschecker द्वारा पिछले कुछ दिनों में प्रकाशित की गई फैक्ट चेक रिपोर्ट्स पर नजर डाले तो यह जानकारी मिलती है कि विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अप्रैल के शुरूआत से ही सांप्रदायिक दावों की आवृति में वृद्धि हुई है.
इसी क्रम में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया गया कि मुस्लिम युवकों द्वारा ट्रेन पर पत्थरबाजी की गई.
मुस्लिम युवकों द्वारा ट्रेन पर पत्थरबाजी के नाम पर शेयर किये जा रहे इस वीडियो की पड़ताल के लिए हमने इसके एक की-फ्रेम को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें गूगल द्वारा सुझाई गई तस्वीरों में ETV Bharat द्वारा प्रकाशित एक लेख मिला.
ETV Bharat द्वारा 13 अप्रैल, 2022 को प्रकाशित लेख के अनुसार चेन्नई स्थित पेरम्बूर स्टेशन के पास चेन्नई के दो कॉलेज के छात्रों की आपसी लड़ाई में ट्रेन पर पत्थरबाजी की गई. लेख के अनुसार Pachaiyappa’s College और State College (Presidency College) के छात्रों के बीच पूर्व में भी कई बार आपसी झड़प हो चुकी है.
उपरोक्त लेख की सहायता से कुछ अन्य कीवर्ड्स के साथ सर्च करने पर हमें India Today द्वारा 12 अप्रैल, 2022 को प्रकाशित एक लेख प्राप्त हुआ. बता दें कि उक्त लेख में संस्था ने वायरल वीडियो को Pachaiyappa’s College और Presidency College के छात्रों के बीच आपसी लड़ाई का बताया है. लेख के अनुसार Pachaiyappa’s College के छात्र Arakkonam जाने वाली एक ट्रेन में जा रहे थे और State College (Presidency College) के छात्र तिरुपति एक्सप्रेस में सवार थे. यह घटना तब हुई जब Presidency College के छात्रों ने यात्रियों से शिकायत करव कर जबरन ट्रेन रुकवा ली और ट्रेन रूकने पर वे Arakkonam जाने वाली ट्रेन में सवार Pachaiyappa’s College के छात्रों पर पत्थरबाजी करने लग गए.
इसके बाद हमने “#PachaiyappasCollege” को ट्विटर पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें यह जानकारी मिली कि कई स्थानीय मीडिया संस्थानों तथा छात्रों ने वायरल वीडियो को 12 अप्रैल, 2022 को Pachaiyappa’s College और Presidency College के छात्रों के बीच झड़प के नाम पर शेयर किया है.
इसके अतिरिक्त हमें उक्त घटना को लेकर Sun News, Dinamalar तथा Thanthi TV द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट्स भी प्राप्त हुई. बता दें कि इन वीडियो रिपोर्ट्स में भी वायरल वीडियो को छात्रों की आपसी लड़ाई का ही बताया गया है.
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि मुस्लिम युवकों द्वारा ट्रेन पर पत्थरबाजी के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में वायरल वीडियो चेन्नई स्थित Pachaiyappa’s College और Presidency College के छात्रों के बीच आपसी लड़ाई का है.
Our Sources
A report published by ETV Bharat
A report published by India Today
A report published by Sun News
A report published by Dinamalar
A report published by Thanthi TV
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
JP Tripathi
May 31, 2025
Komal Singh
October 11, 2024
Komal Singh
July 30, 2024