सोमवार, अप्रैल 29, 2024
सोमवार, अप्रैल 29, 2024

होमFact CheckFact Check: क्या क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव को बनाया गया भारतीय वनडे टीम...

Fact Check: क्या क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव को बनाया गया भारतीय वनडे टीम का कप्तान? यहां पढ़ें सच

Authors

An enthusiastic journalist, researcher and fact-checker, Shubham believes in maintaining the sanctity of facts and wants to create awareness about misinformation and its perils. Shubham has studied Mathematics at the Banaras Hindu University and holds a diploma in Hindi Journalism from the Indian Institute of Mass Communication. He has worked in The Print, UNI and Inshorts before joining Newschecker.

Since 2011, JP has been a media professional working as a reporter, editor, researcher and mass presenter. His mission to save society from the ill effects of disinformation led him to become a fact-checker. He has an MA in Political Science and Mass Communication.

Claim

क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव को भारत की वनडे क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया है।

Courtesy: Facebook/Rahul Yadav Samajwadi

Fact

दावे की सत्यता जानने के लिए हमने कुछ कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च किया। हमें ऐसी कोई प्रमाणिक रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें सूर्यकुमार यादव को वनडे टीम का कप्तान बनाए जाने की पुष्टि होती हो। कुछ मीडिया रिपोर्ट में सूर्यकुमार यादव को आगामी एशिया कप में कप्तान बनाए जाने की संभावना जाहिर की गई है। हालांकि, इसकी अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

इसके अलावा, भारतीय क्रिकेट कन्ट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बीते 23 जून को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट और वनडे टीम का ऐलान कर दिया। वनडे और टेस्ट टीम का कप्तान रोहित शर्मा को बनाया गया है। हार्दिक पांड्या और अजिंक्य रहाणे को क्रमश: वनडे और टेस्ट टीम का उप-कप्तान बनाया गया है। वनडे टीम में जगह पाने वाले सूर्यकुमार यादव को टेस्ट मैचों के लिए 15 सदस्यों की टीम में शामिल नहीं किया गया है।

हमने सूर्यकुमार यादव के मैनेजर से भी संपर्क करने का प्रयास किया है। उनका जवाब आने पर लेख को अपडेट किया जाएगा।

इस तरह हमारी जांच में यह साबित हो गया कि सूर्यकुमार यादव को भारतीय वनडे क्रिकेट टीम का कप्तान नहीं बनाया गया है। फर्जी दावा वायरल है।

Result: False

Our Sources
Tweet by BCCI on June 23, 2023

किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

Authors

An enthusiastic journalist, researcher and fact-checker, Shubham believes in maintaining the sanctity of facts and wants to create awareness about misinformation and its perils. Shubham has studied Mathematics at the Banaras Hindu University and holds a diploma in Hindi Journalism from the Indian Institute of Mass Communication. He has worked in The Print, UNI and Inshorts before joining Newschecker.

Since 2011, JP has been a media professional working as a reporter, editor, researcher and mass presenter. His mission to save society from the ill effects of disinformation led him to become a fact-checker. He has an MA in Political Science and Mass Communication.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular