सोशल मीडिया पर आग और लाठी से करतब दिखाते एक बच्चे का वीडियो इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि बच्चे का नाम कार्तिक है, जिसे 5 साल की उम्र में ही केरल के कन्नूर में आरएसएस बाल शाखा का मुख्य शिक्षक बनाया गया है.
हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि बच्चे का नाम आरव है और उसके इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस तरह के कई वीडियो मौजूद हैं. वह चेन्नई में रहता है.
वायरल हो रहे करीब दो मिनट के वीडियो में वह बच्चा पहले आग, फिर रस्सी और उसके बाद लाठी के सहारे करतब दिखा रहा है. इस वीडियो को वायरल दावे वाले कैप्शन के साथ X पर शेयर किया गया है, जिसमें लिखा हुआ है “यह कार्तिक है, उम्र 5 मात्र साल, RSS बाल शाखा, कन्नूर, केरल (Kannur, Kerala) के मुख्य शिक्षक बनाए गए है”.

इसके अलावा, यह वीडियो इसी तरह के दावों वाले कैप्शन के साथ फेसबुक पर भी शेयर किया गया है.

Fact Check/Verification
बच्चे को आरएसएस बाल शाखा का मुख्य शिक्षक बनाए जाने के दावे से वायरल हो रहे इस वीडियो की जांच के लिए, हमने संबंधित कीफ्रेम की मदद से गूगल सर्च किया. इस दौरान हमें एक इंस्टाग्राम अकाउंट से 6 मार्च 2024 को अपलोड किया गया वीडियो मिला, जिसके दृश्य वायरल वीडियो में भी मौजूद हैं.

पोस्ट में मौजूद कैप्शन में बताया गया था कि वीडियो में दिख रहे बच्चे का नाम आरव है और वह तमिलनाडु की पुरानी मार्शल आर्ट तकनीक सिलंबम की प्रैक्टिस कर रहा है. इसके अलावा वीडियो में आरव और एक सिलंबम अकेडमी का अकाउंट भी टैग था.
जब हमने स्टिकमैन सिलंबम अकेडमी के उक्त अकाउंट को खंगाला शुरू किया तो हमें इस अकाउंट पर आरव के कई वीडियो मिले, जिनमें वह सिलंबम के अलग-अलग तकनीकों की प्रैक्टिस करता नजर आ रहा है.

हमने अपनी जांच में चेन्नई से संचालित सिलंबम अकेडमी से भी संपर्क किया. उन्होंने बताया कि “वीडियो में दिख रहे बच्चे का नाम आरव है और उसे हम सिलंबम की ट्रेनिंग देते हैं. वह चेन्नई का है और आरएसएस से जुड़ा हुआ नहीं है”.
हमने आरव का इंस्टाग्राम अकाउंट भी खंगाला तो हमें उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर वायरल वीडियो में मौजूद तीनों अलग-अलग दृश्यों वाले वीडियो मिले, जो 13 जनवरी 2024, 17 जनवरी और 20 जनवरी 2024 को अपलोड किए गए थे.

हमने अपनी जांच में आरव की मम्मी से भी संपर्क किया. उन्होंने भी वायरल दावे का खंडन करते हुए कहा कि “ना ही आरव और ना ही मेरा परिवार आरएसएस से जुड़ा हुआ है. हमारा परिवार चेन्नई में रहता है ना कि केरल में. ये वीडियो सिलंबम प्रैक्टिस के हैं”.
Conclusion
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि केरल के कन्नूर में आरएसएस बाल शाखा का मुख्य शिक्षक बनाए जाने के दावे से शेयर हो रहे इस वीडियो में दिख रहे बच्चे का नाम आरव है और वह चेन्नई का रहने वाला है.
Our Sources
Videos Available on Stickman silambam academy and Aarav Instagram accounts
Telephonic Conversation with Stickman silambam academy
Telephonic Conversation with Aarav’s Mother
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z