रविवार, दिसम्बर 22, 2024
रविवार, दिसम्बर 22, 2024

HomeFact Checkचीनी मीडिया ने नहीं कहा कि हम भारत से युद्ध हार गए...

चीनी मीडिया ने नहीं कहा कि हम भारत से युद्ध हार गए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हुआ फर्ज़ी दावा

शेयरचैट पर एक स्क्रीनशॉट बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। इस स्क्रीनशॉट में एक चीनी अखबार की कटिंग भी वायरल हो रही है जिसमें दावा किया जा रहा है कि चीन ने कहा है कि (We Lost War Against India) हम भारत के खिलाफ युद्ध हार गए हैं। साथ ही यह भी दावा किया जा रहा है कि एक बिहारी सेना के जवान ने चीन के 30 जवानों को अकेले मार गिराया है।

नीचे देखा जा सकता है कि वायरल दावे को ट्विटर पर भी शेयर किया जा रहा है।

वायरल दावे के आर्काइव वर्ज़न को यहां देखा जा सकता है।

नीचे देखा जा सकता है कि वायरल दावे को फेसबुक पर भी शेयर किया जा रहा है।

Fact Check/Verification

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे दावे की सत्यता जानने के लिए हमने पड़ताल शुरू किया। पड़ताल के दौरान हमें Wang Chung नामक ट्विटर हैंडल मिला जिसकी यूज़र आइडी @wangchungbhos है। इस ट्विटर हैंडल के बायो (BIO) में पैरोडी (PARODY) लिखा हुआ है जिसको आप नीचे देख सकते हैं। यह अकाउंट पिछले साल अप्रैल 2019 में बनाया गया है।

Wang Chung नामक ट्विटर हैंडल के आर्काइव वर्ज़न को यहां देखा जा सकता है।  

अधिक जानकारी के लिए हमने इस ट्विटर हैंडल की फॉलोअर्स लिस्ट को खंगाला। खोज के दौरान हमने पाया कि ट्विटर हैंडल को फॉलो करने वाले लोगों में अधिकतर लोग भारतीय ही हैं।

Wang Chung ट्विटर हैंडल को फॉलो करने वाले लोगों में अधिकतर लोग भारतीय ही हैं।

पड़ताल करने पर हमने पाया कि Wang Chung नाम से एक और ट्विटर हैंडल था जिसकी यूज़र आइडी @wangchungbhosda है। इस हैंडल की यूज़र आइडी में इस्तेमाल किया गया शब्द एक गाली है।

अधिक पड़ताल करने पर हमने पाया कि Wang Chung नाम से एक और ट्विटर हैंडल था जिसकी यूज़र आइडी @wangchungbhosda है। इस हैंडल की यूज़र आइडी में इस्तेमाल किया गया शब्द एक गाली है।

नीचे तस्वीर में देखा जा सकता है कि इस अकाउंट को ट्विटर से हटा दिया गया है।

नीचे तस्वीर में देखा जा सकता है कि फिलहाल इस अकाउंट को ट्विटर से हटा दिया गया है।

इस ट्विटर हैंडल की प्रोफाइल के आर्काइव वर्ज़न को यहां देखा जा सकता है।

नीचे तस्वीरों में देखा जा सकता है कि दोनों ही हैंडल्स में बहुत सारी समानताएं हैं। केवल यूज़र आइडी में कुछ शब्दों का अंतर है।

वायरल स्क्रीनशॉट में इस्तेमाल की गई अखबार की कटिंग को Today’s Newspaper in Beijing का बताया गया है। लेकिन यह किस तारीख का अखबार है इस बात की कोई जानकारी नहीं है।

गूगल की मदद से अब हमने यह खोजना शुरू किया कि बीजिंग में कौन-कौन से अखबार प्रकाशित होते हैं। खोज के दौरान हमने जाना कि बीजिंग में 5 अखबार प्रकाशित होते हैं जो कि चाइनीज़ भाषा में होते हैं।

  1. Beijing Daily
  2. Beijing News
  3. Beijing Youth Daily
  4. Beijing Evening News
  5. Beijing Times

अब सोचने वाली यह बात है कि अगर बीजिंग में सभी अखबार चाइनीज़ भाषा में प्रकाशित होते हैं तो वो लोग केवल एक हेडलाइन इंग्लिश में क्यों देंगे? अखबार की वायरल कटिंग के स्क्रीनशॉट को ध्यान से देखने पर साफ पता लग रहा है कि इस अखबार के साथ छेड़छाड़ की गई है।

सोशल मीडिया पर एक दावा और किया जा रहा है कि बिहार के एक जवान ने चीनी सेना के 30 जवानों को अकेले मार गिराया। कुछ कीवर्ड्स की मदद से गूगल खंगालने पर हमें कई मीडिया रिपोर्ट्स मिली।

आज तक और दैनिक जागरण द्वारा प्रकाशित की गई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गलवान घाटी में भारत औऱ चीनी सैनिकों के बीच हिंसक झड़प में बिहार के पांच जवान शहीद हो गए थे। यह खबर 17 जून, 2020 को प्रकाशित की गई थी।

Conclusion

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे दावे का बारीकी से अध्ययन करने पर हमने पाया कि चीनी मीडिया को लेकर किया जा रहा दावा फर्ज़ी है। पड़ताल में हमने पाया कि एक पैरोडी अकाउंट से सोशल मीडिया पर चीनी मीडिया को लेकर फर्ज़ी खबर फैलाया गया था।


Result: False


Our Souces

Twitter https://twitter.com/wangchungbhos
Aaj  Tak https://www.aajtak.in/india/story/india-china-standoff-16-bihar-regiment-col-santosh-babu-martyred-in-clash-along-lac-1084742-2020-06-16#:~:text=%E0%A4%AD%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A4%A4%20%E0%A4%94%E0%A4%B0%20%E0%A4%9A%E0%A5%80%E0%A4%A8%E0%A5%80%20%E0%A4%B8%E0%A5%88%E0%A4%A8%E0%A4%BF%E0%A4%95%E0%A5%8B%E0%A4%82%20%E0%A4%95%E0%A5%80,%E0%A4%A6%E0%A4%BF%E0%A4%B8%E0%A4%82%E0%A4%AC%E0%A4%B0%202019%20%E0%A4%B8%E0%A5%87%20%E0%A4%AA%E0%A5%8B%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%9F%E0%A5%87%E0%A4%A1%20%E0%A4%A5%E0%A5%87.&text=%E0%A4%B9%E0%A4%BF%E0%A4%82%E0%A4%B8%E0%A4%95%20%E0%A4%9D%E0%A4%A1%E0%A4%BC%E0%A4%AA%20%E0%A4%B9%E0%A5%81%E0%A4%88.-,%E0%A4%87%E0%A4%B8%20%E0%A4%9D%E0%A4%A1%E0%A4%BC%E0%A4%AA%20%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%82%20%E0%A4%AD%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A4%A4%E0%A5%80%E0%A4%AF%20%E0%A4%B8%E0%A5%87%E0%A4%A8%E0%A4%BE%20%E0%A4%95%E0%A5%87%20%E0%A4%8F%E0%A4%95,%E0%A4%A6%E0%A5%8B%20%E0%A4%9C%E0%A4%B5%E0%A4%BE%E0%A4%A8%20%E0%A4%B6%E0%A4%B9%E0%A5%80%E0%A4%A6%20%E0%A4%B9%E0%A5%8B%20%E0%A4%97%E0%A4%8F.

Dainik Jagran https://www.jagran.com/bihar/patna-city-india-china-faceoff-martyr-of-indian-soldiers-in-india-china-clash-bihar-is-proud-of-its-martyr-sons-20401750.html


किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044  या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

Most Popular