Authors
Claim
EVM में गड़बड़ी पाए जाने पर चुनाव आयोग ने 19 अफसरों को हटाया।
18 मार्च 2024 को किये गए एक्स पोस्ट में EVM में गड़बड़ी पर प्रकाशित न्यूज़ रिपोर्ट का वीडियो शेयर किया गया है, जिसके साथ कैप्शन लिखा गया है कि, ‘EVM में गड़बड़ियां हैं। आज अगर बैलेट पेपर पर चुनाव हो तो बीजेपी धराशाई हो जाएगी।’
वायरल वीडियो की शुरुआत में न्यूज़ एंकर द्वारा कहा जाता है कि ” .. SP कलेक्टर को हटा दिया गया है। चुनाव आयोग में आज कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने शिकायत की थी। इसके बाद भिंड के अफसरों पर गाज गिरी है। कुल 19 अधिकारियों को हटाया गया है। अटेर में विधानसभा चुनाव है और कल EVM की चेकिंग की जा रही थी तब दो बार बटन दबाने पर बीजेपी की पर्ची निकलने का आरोप लगा है..”
Fact
दावे की पड़ताल के लिए सबसे पहले हमने वीडियो के की-फ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया। इसके परिणाम में हमें ABP न्यूज़ द्वारा 1 अप्रैल 2017 को “एमपी: EVM विवाद में भिंड के कलेक्टर, एसपी समेत 19 अफसर हटाए गए” हेडलाइन के साथ प्रकाशित की गयी वीडियो रिपोर्ट मिली। 10 मिनट 32 सेकंड की इस रिपोर्ट में वायरल हुआ वीडियो मौजूद है। बतौर रिपोर्ट, यह वीडियो मध्य प्रदेश का है, जहां अटेर में विधानसभा उप-चुनाव से पूर्व हुए EVM विवाद में भिंड के कलेक्टर, एसपी समेत 19 अधिकारी हटाए गए थे।
कुछ कीवर्ड्स को गूगल सर्च करने पर हमें इससे संबंधित कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं। मीडिया रिपोर्ट्स में इस घटना को साल 2017 का बताया गया है।
1 अप्रैल 2017 को आजतक द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, यह वीडियो साल 2017 का है। तब मध्य प्रदेश के भिंड जिले की अटेर विधानसभा में हुए उपचुनाव के पहले EVM परीक्षण के दौरान EVM में गड़बड़ी पायी गयी थी। भिंड ज़िले में विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचीं मुख्य निर्वाचन अधिकारी सलीना सिंह ने जब वोटर वेरीफाइड पेपर ऑडिट ट्रायल के डेमो के लिए दो अलग-अलग बटन दबाए, तो दोनों बार कमल के फूल की पर्ची निकली। आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने इस मामले को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत की थी। इसके बाद चुनाव आयोग ने जिला मतदान अधिकारी से पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की थी। EVM में गड़बड़ी के मामले को लेकर चुनाव आयोग ने भिंड के SP और DM को हटा दिया था। इसी शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आयोग ने 19 अफसरों को चुनाव कार्य से हटा दिया था।
इस तरह हमारी पड़ताल में यह स्पष्ट हो गया कि यह वीडियो साल 2017 का है। मध्य प्रदेश के भिंड जिले की अटेर विधानसभा में हुए उपचुनाव के पहले परीक्षण के दौरान EVM में गड़बड़ी पायी गयी थी, जिसके बाद हुए विवाद से संबंधित वीडियो को लोकसभा चुनाव से पहले भ्रामक दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।
Result: Missing Context
Sources
Report published by ABP on 1st April, 2017.
Report published by Aaj Tak on 1st April, 2017.
Report published by Navbharat Times on 2nd April, 2017.
Report published by Times of India on 2nd April, 2017.
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z