Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
वीडियो में डांस करती नजर आ रही यह महिला दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता हैं।
वायरल वीडियो में डांस करती नजर आ रही यह महिला दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता नहीं हैं।
रेखा गुप्ता के दिल्ली की नई मुख्यमंत्री बनने के बीच सोशल मीडिया पर डांस करती एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है। दावा है कि डांस करती महिला रेखा गुप्ता हैं। 21 फरवरी को शेयर किये गए 49 सेकंड के वीडियो में एक महिला ‘लैला में लैला’ गाने पर डांस करती नजर आती हैं। ऐसे अन्य पोस्ट का आर्काइव यहाँ और यहाँ देखें।
पढ़ें: मधुमेह का उपचार बताते अमिताभ बच्चन का यह वीडियो AI जनरेटेड है
Fact Check/Verification
दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के डांस का बताकर वायरल हुए वीडियो की पड़ताल के लिए हमने वीडियो में दिख रही महिला की तुलना दिल्ली के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री की तस्वीर से की। इस दौरान हमें दोनों तस्वीरों में कोई समानता नहीं मिली, जिससे यह स्पष्ट है कि वायरल क्लिप में नजर आ रही महिला मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता नहीं हैं।
पढ़ें: युद्ध कला का अभ्यास करती यह महिला दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता नहीं हैं
जांच में आगे हमने वायरल वीडियो के की-फ्रेम्स को गूगल लेंस की मदद से सर्च किया। इस दौरान हमने पाया कि यह वीडियो 17 फरवरी, 2025 को संगीता मिश्रा नामक महिला के इंस्टाग्राम (आर्काइव) से पोस्ट किया गया था।
करीब 99 हजार फॉलोवर्स वाली इंस्टाग्राम यूज़र संगीता मिश्रा ने अपने इंस्टाग्राम बायो में अपना परिचय डांसर के तौर पर दिया हुआ है।
संगीता मिश्रा का इंस्टाग्राम अकाउंट खंगालने पर हमने पाया कि वह अपने अकाउंट से डांस के ऐसे वीडियो नियमित तौर पर पोस्ट करती रहती हैं। ऐसे वीडियो यहाँ और यहाँ देखें।
पढ़ें: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ का नहीं है यह वायरल वीडियो
Conclusion
जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि वायरल वीडियो में डांस करती महिला दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता नहीं, बल्कि डांसर संगीता मिश्रा हैं।
Sources
Instagram account of Sangeeta Mishra
Self Analysis
Runjay Kumar
April 16, 2025
Runjay Kumar
April 16, 2025
Runjay Kumar
April 15, 2025