उत्तराखंड में ईद की खरीदारी मुस्लिम दुकानदारों से करने की अपील करते एक बिलबोर्ड की तस्वीर वायरल है। एक व्यस्त सड़क पर लगे बिलबोर्ड पर लिखा है,“अपना त्यौहार, अपनो से व्यवहार। ईद की खरीदारी उनसे करे जो, आपकी खरीदारी से ईद मना सके। मुस्लिम समाज, उत्तराखंड।” सोशल मीडिया पर इस तस्वीर के जरिए यह सन्देश देने की कोशिश की जा रही है कि रमजान के महीने में ईद मनाने वाले लोग मुस्लिम दुकानदारों से ही सामान खरीदें।
इस बिलबोर्ड की तस्वीर शेयर करते हुए यूज़र्स अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। ऐसे अन्य पोस्ट्स का आर्काइव यहाँ, यहाँ, यहाँ, यहाँ, यहाँ और यहाँ देखें।

पढ़ें: क्या लखनऊ में पुलिस कार्रवाई के दौरान हुई मुस्लिम ई-रिक्शा चालक की मौत? यहाँ जानें सच
Fact Check/Verification
उत्तराखंड में ईद की खरीदारी मुस्लिम दुकानदारों से करने की अपील वाले बिलबोर्ड की तस्वीर की पड़ताल के लिए, हमने इसे गूगल लेंस की मदद से खोजा। इस दौरान इस तस्वीर से जुड़ी कोई विश्वसनीय जानकारी नहीं मिली।
जांच में आगे हमने ‘उत्तराखंड में ईद की खरीदारी ईद मनाने वालों से करने की अपील वाला बिलबोर्ड’ की-वर्ड्स को गूगल सर्च किया। इस दौरान हमें ऐसा बिलबोर्ड लगाए जाने से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली। यह तस्वीर करीब 10 दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल है। ऐसे में अगर ऐसा बिलबोर्ड उत्तराखंड में लगा होता, तो इस पर मीडिया कवरेज और राजनीतिक टिप्पणियाँ जरूर हुई होती। हमने बिलबोर्ड पर लिखे ‘मुस्लिम समाज, उत्तराखंड’ से जुड़ी जानकारी को भी खंगाला, लेकिन हमें किसी भी मुस्लिम संगठन द्वारा इस तरह के किसी भी सन्देश को जारी किए जाने के बारे में जानकारी नहीं मिली।
बिलबोर्ड को गौर से देखने पर हमें इस तस्वीर में अन्य तस्वीरों की तुलना में ज्यादा चमक नजर आ रही है। ज़ूम करके देखने पर हमने पाया कि बिलबोर्ड पर लिखे शब्दों का आकार बिलबोर्ड से मैच नहीं करता, जिससे हमें इस तस्वीर में AI से की गई छेड़छाड़ का शक होता है।
अब हमने तस्वीर को AI डिटेक्टिंग टूल्स की मदद से जाँचा। जांच में पता चला कि बिलबोर्ड की यह तस्वीर AI निर्मित है।
WasitAI डिटेक्शन टूल ने बिलबोर्ड की तस्वीर को AI जनरेटेड बताया है।

detect-ai-images ने भी बिलबोर्ड की इस तस्वीर को 94 फ़ीसदी तक AI जनरेटेड बताया है।

पढ़ें: अहमदाबाद में उपद्रवियों पर लाठीचार्ज का वीडियो सांप्रदायिक दावे के साथ वायरल
Conclusion
जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि उत्तराखंड में ईद की खरीदारी मुस्लिम दुकानदारों से करने की अपील वाले बिलबोर्ड की यह तस्वीर फर्जी है। इसे AI की मदद से बनाया गया है।
Sources
Detect AI Images
WasitAI