Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
Claim
मध्य प्रदेश के सीएम द्वारा शेयर किए गए विज्ञापन में गड़बड़ी। दो तस्वीरों फोटोशॉप किया गया।
#खुशहालकिसान के विज्ञापन में CM #kamalnath को आशीर्वाद दिलाने के चक्कर में की बड़ी चूक. विज्ञापन में लगा दी 3 हाथ के साथ एक महिला की फ़ोटो। 2 अलग-2 फ़ोटो जोड़ने में की गड़बड़ी. #गजबहै@OfficeOfKNath
@JansamparkMP@pcsharmainc@CMMadhyaPradesh@BJP4MP@ChouhanShivraj @INCMP pic.twitter.com/A5WOQ93ENQ— Sandeep Singh (@SINGH_SANDEEP_) June 23, 2019
Verification
रविवार को अखबारों में छपा मध्यप्रदेश सरकार का एक विज्ञापन सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इसमें मुख्यमंत्री कमलनाथ का “जय किसान ऋण माफी योजना” का विज्ञापन छपा है। चित्र में सीएम कमलनाथ एक महिला को कर्ज माफी का सर्टिफिकेट देते दिख रहे हैं। वहीं महिला ने आशीर्वाद देने के लिए सीएम के सिर पर हाथ रखा हुआ है। यहां तक तो सब ठीक है लेकिन इस तस्वीर को ध्यान से देखने पर आपको एक तीसरा हाथ भी दिखाई देगा। इसी तीसरे हाथ को लेकर सोशल मीडिया में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। सवाल उठाने वालों में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हैं।
कमलनाथ जी, ये तीसरा हाथ किसका है? 🙂 https://t.co/bwrixuADl4
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 23, 2019
#RahulGandhi #aajtak
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के एक विज्ञापन में 3 हाथ दिखाए गए तीसरा हाथ कहां से आया समझ में नहीं आ रहा हैll, जो इस विज्ञापन में नाटक किया है वहीं मध्य प्रदेश के किसानों के साथ करेगी कांग्रेस सरकार pic.twitter.com/ETPfPWR6yR— Bhawani S joshi (@Bhawani62229592) June 25, 2019
आज के डिजिटल युग में कोई तीन हाथ का चमत्कार कर सकता है तो वो मात्र कांग्रेस और उनके मसीहा ही कर सकते है। किसानों का कर्ज माफ हो या न हो तीनों हाथों से विज्ञापन छाप रहे है महोदय। माननीय कमलनाथ जी, ये तीसरा हाथ किसका है बताने की कृपा करेंगे? pic.twitter.com/rAGf0fkhF9
— Jyotiresver Singh (@jyotiresversng) June 24, 2019
इस तीसरे हाथ की मिस्ट्री को सुलझाने के लिए हमने सबसे पहले वायरल हो रही तस्वीर को गूगल इमेज सर्च की मदद से ढूढ़ना शुरू किया। जिसके बाद हमें @OfficeOfKNath का एक ट्वीट मिला जो 28 फरवरी को किया गया था। इस ट्वीट में कई तस्वीरें शामिल थीं जिनमें से एक का इस्तेमाल कांग्रेस ने अपने विज्ञापन में किया है।
आज बैतूल में आयोजित जय किसान फसल ऋण माफी योजना के कार्यक्रम में लाभार्थियों को ऋण माफ़ी प्रमाण पत्र दिया । pic.twitter.com/MmkLxYhzgV
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) February 28, 2019
विज्ञापन में इस्तेमाल हुई और वायरल हो रही तस्वीर को जहां जहां से क्रॉप किया गया है उस तस्वीर को आप नीचे देख सकते हैं।
तस्वीर देखने के बाद पता चला कि सर्टिफिकेट को पकड़ने वाले तीसरा हाथ एमपी कैबिनेट मंत्री कमलेश्वर पटेल का है। जिससे साफ है कि कांग्रेस के विज्ञापन में इस्तेमाल की गई तस्वीर, दो तस्वीरों को मिलाकर नही बनी है बल्कि तस्वीर को ठीक से क्रॉप नही किया गया है।
अगर आपको याद हो तो कुछ दिन पहले ही कांग्रेस के एक और विज्ञापन पर इसी तरह सवाल उठाए गए थे। आप उस ख़बर को हमारी वेबसाइट पर पढ़ सकते हैं।
Tools Used
Result- Fake
Komal Singh
June 19, 2025
Salman
June 19, 2025
Runjay Kumar
June 19, 2025