Fact Check
Fact Check: आलू से सोना बनाने वाले बयान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बताकर शेयर किया गया भ्रामक दावा
Claim
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि आलू से सोना बनाने वाला बयान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का है.

Fact
आलू से सोना बनाने वाले बयान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बताकर शेयर किए जा रहे इस दावे की पड़ताल हमने 10 जुलाई, 2020 को की थी. हमारी पड़ताल के अनुसार, असल में यह बयान ना तो कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिया था और ना ही नरेंद्र मोदी ने. दरअसल साल 2017 के नवंबर माह में गुजरात के पाटन में आयोजित एक रैली के दौरान राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि, “उन्होंने (नरेंद्र मोदी) आलू के किसानों को कहा ऐसी मशीन लगाऊंगा, इस साइड से आलू घुसेगा, उस साइड से सोना निकलेगा.”
भाजपा के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मौजूद वीडियो में यह देखा जा सकता है कि राहुल गांधी के उपरोक्त बयान पर व्यंग्य करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा था कि, “भाइयों हम ऐसा वादा नहीं करते जिससे जनता बेचैन हो जाये, अन्यथा हमारे देश में ऐसे भी बुद्धिमान लोग हैं जो आलू से सोना बनाने का दावा करते है.”
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि असल में आलू से सोना बनाने का बयान ना तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया था और ना ही कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने. दोनों ही नेताओं ने यह बयान एक दूसरे के ऊपर कटाक्ष करते हुए दिया था.
Result: False
Our Sources
YouTube video published by Congress on 13 November 2017
YouTube video published by BJP on 27 April 2019
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z