Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
प्याज में कांटा फंसाकर उसे आग के ऊपर खूब सेकें और उसकी चटनी बनाकर शहद के साथ सेवन करने से पुरानी खांसी दूर हो जाती है।

दावे की सत्यता जानने के लिए हमने कुछ कीवर्ड्स की मदद से गूगल सर्च किया। हमें Medical News Today पर प्रकाशित एक लेख मिला, जिसके अनुसार प्याज द्वारा घरेलू उपचार के रूप में खांसी ठीक करने के दावे का कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है। लेख के मुताबिक, अभी तक इस संबंध में जितने भी दावे किए गए हैं, वो सभी रिसर्च पर आधारित न होकर किसी घटना या किस्से से जुड़े हैं। इसके अलावा हमें कई और लेख मिले, जिसमें प्याज द्वारा पुरानी खांसी को ठीक करने के दावे के बारे में बताया गया है कि इसका कोई ठोस वैज्ञानिक आधार नहीं है।
पड़ताल के दौरान हमने सर सुंदर लाल हॉस्पिटल, बीएचयू के चेस्ट विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष और चेस्ट रोग विशेषज्ञ डॉ जेके समारिया से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया, “प्याज से खांसी ठीक होने का दावा पूरी तरह से भ्रामक है। खांसी का रोग एलर्जी और अन्य कारणों से होता है, इसे ठीक करने में प्याज कोई मदद नहीं करेगा।”
इसके अलावा, हमने बीएचयू के आयुर्वेद विभाग के अंतर्गत आने वाले पंचकर्म विभाग के प्रोफेसर डॉ. जेपी सिंह से बात की। उन्होंने हमें बताया, “प्याज के असर से खांसी ठीक होने का दावा नहीं किया जा सकता। खांसी आने पर एक बार उसकी जांच कराना जरूरी है, ताकि उसके कारण का पता चल सके और फिर उसके हिसाब से औषधि दी जाती है। हां, ये जरूर है कि अगर किसी को सीजनल खांसी आती है तो उसमें अदरक, लौंग और तुलसी का सेवन करने की सलाह दे सकते हैं, लेकिन प्याज से पुरानी खांसी का ठीक करने का दावा गलत है।”
इस तरह हमारी पड़ताल में स्पष्ट हो गया कि प्याज से खांसी ठीक करने का दावा गलत है।
Our Sources
Report by Medical News Today
Conversation with Dr. JK Samaria and Dr JP Singh
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in