Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
बाइक पर ऑक्सीजन सिलेंडर पकड़कर बैठी महिला की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल है। दरअसल कोरोना की दूसरी लहर ने देश को हिलाकर रख दिया है। हर राज्य से दिल दहला देने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं। एक तरफ जहां कोरोना से पीड़ित मरीजों को हॉस्पिटल में जगह नहीं मिल रही है, तो वहीं दूसरी तरफ कोरोना से जंग हार चुके लोगों को सुपुर्दे ख़ाक होने के लिए भी लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। अस्पतालों में बेड से लेकर ऑक्सीजन तक की कमी आ चुकी है।
देश के इन्हीं हालातों के बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है। तस्वीर में एक शख्स बाइक पर बैठा हुआ है और उसके पीछे एक औरत ऑक्सीजन का सिलेंडर लेकर बैठी है। जिसे बाइक पर बैठे शख्स की पीठ पर बांधा गया है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि ये तस्वीर भारत के हालिया हालातों की है।
पोस्ट से जुड़ा आर्काइव लिंक यहां देखा जा सकता है।
बाइक पर ऑक्सीजन सिलेंडर पकड़कर बैठी महिला की वायरल तस्वीर का सच जनाने के लिए हमने तस्वीर को गौर से देखा। इस दौरान हमें तस्वीर में मौजूद एक बोर्ड दिखाई दिया। जिसमें बंगाली में Barishal Engineering College लिखा हुआ था। इसके बाद हमने Barishal Engineering College के बारे में गूगल पर सर्च किया। सर्च के दौरान हमें पता चला कि ये कॉलेज बांग्लादेश में है।
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज के जरिए सर्च किया। इस दौरान हमें वायरल तस्वीर Bangladesh Journal की वेबसाइट पर मिली। जिसे 18 अप्रैल 2021 को प्रकाशित किया गया था। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि बांग्लादेश के एक पुलिस वाले Touhid Tutul ने इस तस्वीर को अपने फेसबुक अकाउंट पर एक भावुक पल बताते हुए शेयर किया है। सर्च के दौरान हमें Touhid Tutul के फेसबुक अकाउंट पर भी यह तस्वीर मिली। जिसे 17 अप्रैल 2021 को अपलोड किया गया था।
सर्च के दौरान हमें बांग्लादेशी न्यूज एजेंसी Prothom Alo की वेबसाइट पर वायरल तस्वीर से जुड़ी कई और जानकारियां प्राप्त हुई। वेबसाइट के मुताबिक वायरल तस्वीर में दिख रहे शख्स का नाम Jiaul Hasan है, जो कि पेशे से एक बैंक कर्मचारी हैं। Jiaul Hasan बांग्लादेश के एक शहर Jhalkathi के रहने वाले हैं। वो अपनी मां को अस्पताल में लेकर जा रहे थे। ये तस्वीर उसी दौरान की है।
Read More : क्या पंचायत चुनाव को स्थगित करने के लिए यूपी सरकार ने हाईकोर्ट में दायर की याचिका?
Jiaul Hasan की मां को कुछ समय पहले कोरोना हो गया था। जिसके बाद उनकी हालात ज्यादा खराब हो गई थी तो डॉक्टर्स ने उन्हें घर पर ऑक्सीजन लगाने के लिए कहा था। लेकिन हालात में सुधार न आने की वजह से उन्हें अस्पताल में बुलाया गया। लेकिन काफी देर तक कोशिश करने के बाद भी Jiaul Hasan को एंबुलेंस नहीं मिल पाई। इसके बाद उन्होंने अपनी मां को बाइक पर बैठाकर अस्पताल ले जाने का फैसला किया।
हमारी पड़ताल में मिले तथ्यों के मुताबिक वायरल तस्वीर का भारत से कोई संबंध नहीं है। वायरल तस्वीर बांग्लादेश की है। जहां पर एक शख्स अपनी मां को अस्पताल लेकर जा रहा था। एंबुलेंस न मिलने के कारण शख्स को अपनी मां को बाइक पर बैठाकर अस्पताल ले जाना पड़ा था।
Read More : क्या भीमराव अंबेडकर के बचपन की है यह वायरल तस्वीर?
Claim Review: बाइक पर ऑक्सीजन सिलेंडर पकड़कर बैठी महिला की यह तस्वीर भारत की है। Claimed By: सोशल मीडिया पोस्ट Fact Check: Misleading |
Facebook – https://www.facebook.com/photo.php?fbid=3744538378978044&set=a.328045140627402&type=3
.
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Komal Singh
January 9, 2025
Komal Singh
December 24, 2024
Runjay Kumar
May 4, 2024