Crime
क्या पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने वालों की यूपी पुलिस द्वारा की गई पिटाई? वायरल वीडियो की कहानी कुछ और है
Claim
पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने वालों पर यूपी पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई का वीडियो।
Fact
आंध्र प्रदेश में हुई घटना का वीडियो यूपी का बताकर फ़र्ज़ी दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
सोशल मीडिया एक वीडियो पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वालों की यूपी पुलिस द्वारा की गई पिटाई का बताकर वायरल हो रहा है। हालाँकि, जांच में हमने पाया कि वायरल दावा फ़र्ज़ी है। यह वीडियो आंध्र प्रदेश का है।
3 जून 2025 को किये गए एक्स पोस्ट (आर्काइव) में करीब डेढ़ मिनट का वीडियो शेयर किया गया है। वीडियो में एक पुलिसवाला सड़क पर तीन युवकों को डंडे से पीटता नजर आता है। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है,“पाकिस्तान जिंदाबाद बोलने वालों का इलाज ऐसे करती है- योगी जी की यूपी पुलिस।”
ऐसे अन्य पोस्ट्स का आर्काइव यहाँ और यहाँ देखें।

Fact Check/Verification
पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वालों की यूपी पुलिस द्वारा की गई पिटाई का बताकर शेयर किये गए वीडियो की पड़ताल के लिए हमने वीडियो के की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान यह वीडियो हमें वॉइस ऑफ़ आंध्रा नामक एक्स हैंडल द्वारा किये गए पोस्ट में नजर आया। 26 मई 2025 को किये गए एक्स पोस्ट में इस वीडियो को आंध्र प्रदेश के तेनाली, ईथानगर का बताया गया है।
जांच के दौरान हमने यह भी पाया कि वीडियो में नजर आ रही पुलिस की वर्दी पर आंध्र प्रदेश पुलिस का लोगो लगा है।

जांच के दौरान हमें इस वीडियो के साथ तेलुगु भाषा में छपी कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि यह घटना आंध्र प्रदेश के तेनाली की है, जहाँ पुलिस ने सड़क पर युवकों की पिटाई कर दी थी। यह कार्रवाई एक कांस्टेबल की शिकायत के बाद की गई, जिसने आरोप लगाया था कि उस पर गांजा के नशे में हमला किया गया था। दूसरी ओर पीड़ितों का कहना था कि रिश्वत नहीं देने पर उन पर झूठा केस दर्ज कर उनकी पिटाई की गई थी।

संबंधित की-वर्ड सर्च करने पर हमें इस घटना पर इंडिया टुडे द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट मिली। 27 मई 2025 को प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया है कि गुंटूर जिले के तेनाली क्षेत्र में पुलिसकर्मियों द्वारा सार्वजनिक रूप से तीन युवकों की पिटाई की गई थी। बतौर रिपोर्ट, वीडियो में नजर आ रहे पीड़ित चेब्रोलू जॉन विक्टर (25), शेख बाबूलाल उर्फ करीमुल्ला (21) और डोमा राकेश (25) तेनाली मंगलगिरी के निवासी हैं। रिपोर्ट के अनुसार, कांस्टेबल कन्ना चिरंजीवी द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के सिलसिले में पुलिस ने इन तीनो को हिरासत में लिया था। इन तीनों पर एक महीने पहले गांजे के नशे में कांस्टेबल पर हमला करने का आरोप था।
आंध्र प्रदेश में हुई इस घटना पर द न्यूज़ मिनट और डेक्कन क्रॉनिकल ने भी रिपोर्ट प्रकाशित की थीं।
पढ़ें- जोड़ों के दर्द का घरेलू इलाज बताते योगी आदित्यनाथ का यह वीडियो डीपफेक है

जांच में हमने पाया कि वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री अंबाती रामबाबू ने वायरल वीडियो को एक्स पर पोस्ट करते हुए इस घटना की निंदा की थी। वीडियो पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा था, (अनुवादित) “यह नागरिक अधिकारों के बिना ‘बाबू का शासन’ है!”

Conclusion
जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि आंध्र प्रदेश में हुई घटना का वीडियो, पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वालों की यूपी पुलिस द्वारा की गई पिटाई का बताकर फ़र्ज़ी दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
Sources
X post by @VoicesOfAndhra on 26th May 2025.
Report published by India Today on 27th May 2025.
X post by @AmbatiRambabu on 26th May 2025.