सोशल मीडिया पर जोड़ों के दर्द का घरेलू इलाज बताते योगी आदित्यनाथ का एक वीडियो वायरल है। वीडियो में योगी आदित्यनाथ जोड़ों के दर्द के लिए नींबू से इलाज बताते दिख रहे हैं। हालाँकि जांच में हमने पाया कि यह वीडियो डीपफेक है।
31 मई 2025 के फेसबुक पोस्ट (आर्काइव) में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का वीडियो शेयर किया गया है। वीडियो में योगी आदित्यनाथ नींबू से जोड़ों के दर्द का सौ प्रतिशत इलाज का दावा करते नजर आते हैं। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, “चलने-फिरने की आज़ादी और सेहतमंद जोड़ों का राज़ अब सामने आ चुका है।” वीडियो के साथ जोड़े गए टेक्स्ट में लिखा है, “सिर्फ एक गिलास नींबू पानी सुबह में पीना ही तुम्हारे जोड़ों को सौ प्रतिशत ठीक कर देगा, वह भी आज ही !”

पढ़ें: समुद्र से भगवान राम का धनुष मिलने के दावे से वायरल हुआ वीडियो AI जनरेटेड है
Fact Check/Verification
वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने “योगी आदित्यनाथ ने जोड़ों के इलाज के घरेलू उपाय का किया प्रचार” की-वर्ड्स को गूगल सर्च किया। इस दौरान हमें योगी आदित्यनाथ द्वारा किये गए ऐसे किसी प्रचार की जानकारी नहीं मिली।
अब हमने वायरल क्लिप के की-फ्रेम्स को गूगल लेंस की मदद से सर्च किया। इस दौरान हमें वायरल क्लिप से मिलते दृश्यों का वीडियो कई मीडिया रिपोर्ट्स में मिला। रिपोर्ट्स में इस वीडियो को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा मकर संक्रांति के अवसर पर श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं देने का बताया गया है।
‘द ट्रिब्यून’ द्वारा 14 जनवरी 2025 को अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किये गए वीडियो में वायरल हो रहे क्लिप का लंबा और स्पष्ट वर्जन वर्जन नजर आता है। करीब 10 मिनट लंबे वीडियो को “उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने मकर संक्रांति के अवसर पर श्रद्धालुओं को हार्दिक शुभकामनाएं दीं” कैप्शन के साथ शेयर किया गया है।
पूरा वीडियो देखने पर हमने पाया कि इस वीडियो में योगी आदित्यनाथ मकर संक्रांति के बारे में बात करते हुए लोगों को शुभकामनाएं दे रहे हैं। इस पूरे वीडियो में वे कहीं भी जोड़ों के दर्द का घरेलू इलाज और उसके दर्द से बचने के उपाय की बात करते नजर नहीं आते हैं।
इस वीडियो पर जनवरी 2025 में ANI न्यूज़, जागरण, न्यूज़ 18 और पंजाब केसरी ने भी ख़बरें प्रकाशित की थीं।

वायरल क्लिप और योगी आदित्यनाथ द्वारा लोगों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देने के वीडियो का मिलान करने पर यह स्पष्ट हो गया कि वायरल क्लिप इसी वीडियो को एडिट कर बनाया गया है।

पड़ताल में आगे हमने वायरल वीडियो को HIVE टूल की मदद से जांचा। जांच में पाया गया कि इस वीडियो का ऑडियो 99% AI जनरेटेड है।

अब हमने वायरल क्लिप के ऑडियो को Elevenlabs ai-speech-classifier के जरिये जांचा। जांच में पाया गया कि 98% संभावना है कि इस वीडियो के ऑडियो को Elevenlabs द्वारा बनाया गया है।

वायरल क्लिप में योगी आदित्यनाथ के लिप मूवमेंट में कृत्रिमता नजर आती है। जिससे यह स्पष्ट हो जाता है कि ओरिजिनल वीडियो में AI जनरेटेड ऑडियो जोड़ने के साथ ही योगी आदित्यनाथ के लिप मूवमेंट के साथ भी छेड़छाड़ की गई है।
पढ़ें: ब्राजील में बुजुर्ग व्यक्ति की धारदार हथियार से हुई हत्या का वीडियो भारत का बताकर वायरल
Conclusion
जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि जोड़ों के दर्द का घरेलू इलाज बताते योगी आदित्यनाथ का यह वीडियो डीपफेक है। उन्होंने इस तरह के किसी भी घरेलू इलाज का प्रचार नहीं किया है।
Sources
Video Shared by Tribune on 14 June 2025.
Video Shared by Tribune on 14 June 2025.
Hive Detector.
elevenlabs.