मुस्लिम परिवार के तीन लोगों की हत्या का बताकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। दावा है कि यह वीडियो बिजनौर जिले में मुस्लिम परिवार का ट्रिपल मर्डर मामले से जुड़ा है। वीडियो को शेयर कर सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की जा रही है। इस वीडियो कॉम शेयर कर यूजर्स यूपी की बीजेपी सरकार पर निशाना साध रहे हैं। वहीं, अन्य यूज़र्स इस वीडियो को शेयर कर पुलिस की नाकामयाबी पर भी सवाल उठा रहे हैं। हालाँकि, जांच में हमने पाया कि यह घटना नवंबर 2024 में हुई थी और उत्तर प्रदेश पुलिस ने बिजनौर ट्रिपल मर्डर केस के आरोपी को नवंबर में ही गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं था।
25 मार्च के एक्स पोस्ट (आर्काइव) में 28 सेकंड का वीडियो शेयर किया गया है। वीडियो में कुछ पुलिसवाले लाशों को उठाकर ट्रक में चढ़ाते नजर आ रहे हैं। वीडियो के ऊपर टेक्स्ट में लिखा है, “उत्तर प्रदेश। बिज़नौर जिले में मुस्लिम परिवार का ट्रिपल मर्डर। ये देख लो बीजेपी सरकार का कारनामा।”
पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “पहले मुस्लिम समाज को ट्रिपल तलाक़ की समस्या। अब बिजनौर जिले में मुस्लिम परिवार का ट्रिपल मर्डर क्या ऐसा करने पर देश का सौहार्द बना रहेगा ??”
एक अन्य पोस्ट (आर्काइव) में दावा किया गया है कि“लोकेशनः उत्तर प्रदेश जिला: बिजनौर बिजनौर। जिले में मुस्लिम परिवार का ट्रिपल मर्डर हो गया और पुलिस मौन होकर देखती रह गई… उत्तर प्रदेश में चोरी डकैती मर्डर करना अब आम ही गया है दुर्भाग्य से हत्यारे पर कोई कार्रवाई नहीं होती… खास कर जब मरने वाला कोई मुसलमान हो या दलित हो।”
ऐसे अन्य पोस्ट्स का आर्काइव यहाँ और यहाँ देखें।

पढ़ें: हिजाब में नजर आ रहीं करीना कपूर और सोनाक्षी सिन्हा की तस्वीरें AI जनरेटेड हैं
Fact Check/Verification
वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने वीडियो के की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान बिजनौर ट्रिपल मर्डर केस के दावे से वायरल वीडियो हमें 10 नवंबर 2024 के एक एक्स पोस्ट में नजर आया। यह वीडियो नवंबर 2024 से इंटरनेट पर उपलब्ध है, इसलिए यह स्पष्ट है कि यह वीडियो किसी हालिया घटना का नहीं है। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “UP के जिला बिजनौर में ट्रिपल मर्डर– भूरा, पत्नी उबैदा, बेटे याकूब की पेंचकस–चाकू से गोदकर हत्या। तीनों के शव घर में मिले। हत्या क्यों हुई, किसने की…अभी कुछ नहीं पता।”

जांच के दौरान हमें 10 नवंबर 2024 को वायरल क्लिप के साथ न्यूज़ 18 द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट में बताया गया है कि बिजनौर की खलीफा कालोनी में ट्रिपल मर्डर से सनसनी फैल गई। पति-पत्नी और बेटे की पेचकस से गोदकर हत्या कर दी गई थी।

जांच में आगे हमने बिजनौर पुलिस का आधिकारिक एक्स अकाउंट खंगाला। इस दौरान हमें 10 नवंबर 2024 को बिजनौर ट्रिपल मर्डर केस के संबंध में किया गया पोस्ट मिला। इस पोस्ट में बिजनौर ट्रिपल मर्डर के संबंध में पुलिस अधीक्षक, जनपद बिजनौर की बाइट शेयर की गई है, जहाँ वे इस मामले की जानकारी दे रहे थे। 10 नवंबर को किये गए पोस्ट के साथ प्रेस नोट भी शेयर किया गया है।
प्रेस नोट में बताया गया है कि ‘10.11.2024 को थाना कोतवाली शहर क्षेत्रान्तर्गत मौ० मिर्दगान खासो में एक बुजुर्ग दम्पत्ति 1. मंसूर उर्फ भूरा पुत्र महबूब (उम्र करीब 60 वर्ष) व 2. जुबैदा पत्नी मंसूर (उम्र करीब 60 वर्ष) निवासीगण मौ० मिर्दगान खासो थाना कोतवाली शहर जनपद बिजनौर के शव मिलने के सम्बंध में सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर वरिष्ठ अधिकारीगण स्थानीय पुलिस, फील्ड यूनिट, डॉग स्क्वॉयड टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे। घर के अन्दर से इनके पुत्र याकूब का भी शव मिला है। प्रथम दृष्टतया हत्या की घटना प्रतीत हो रही है। पुलिस द्वारा शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी भेजा गया है। जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि ये कबाडी का काम करते थे तथा इनके पाँच बेटे तथा एक बेटी है। इनका एक बेटा जहूर हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। घटनास्थल का सभी टीमों द्वारा बारीकी से निरीक्षण किया जा रहा है। घटनास्थल से एक पेंचकस बरामद हुआ है। घटना के समस्त बिन्दुओं पर गहनता से जांच की जा रही है। घटना के शीघ्र अनावरण हेतु तीन टीमें गठित की गयी है। आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।’


खोजने पर हमें बिजनौर पुलिस द्वारा 13 नवंबर को अभियुक्त की गिरफ़्तारी की सूचना का एक पोस्ट मिला। पोस्ट में बताया गया है कि ‘स्वाट/सर्विलांस टीम व थाना कोतवाली शहर पुलिस द्वारा तीन व्यक्तियों की हत्या करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार।’ बिजनौर पुलिस द्वारा जारी किये गए प्रेस नोट में बताया गया है कि, “आज दिनांक 13.11.2024 को स्वाट सर्विलांस टीम व थाना कोतवाली शहर पुलिस द्वारा उपरोक्त अभियोग में प्रकाश में आये अभियुक्त नाजिम उर्फ नाजू पुत्र सलीम निवासी मौ० मिर्दगान खस्सो थाना कोतवाली शहर जनपद बिजनौर को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की निशादेही पर अभियुक्त के घर से अभियुक्त द्वारा घटना के समय पहनी हुई पैंट शर्ट व चप्पल बरामद की गयी। घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल घटनास्थल से ही बरामद किया जा चुका है। अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।”

14 नवंबर 2024 को बिजनौर ट्रिपल मर्डर केस पर अमर उजाला द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया है कि ‘बिजनौर में हुए तिहरे हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। हत्याकांड को कबाड़ी के बेटे के दोस्त ने अंजाम दिया था। ‘रिपोर्ट में बताया गया है कि ‘पुलिस ने मृतक याकूब के दोस्त नाजिम को गिरफ्तार किया है। नाजिम ने चोरी का सोना पाने के लिए इस तिहरे हत्याकांड को अंजाम दिया था। वारदात से पहले याकूब ने उसे चोरी का सोने होने की बात कही थी। इसके लालच में वह याकूब के घर चला गया था। पुलिस ने घटना के समय आरोपी की पहनी हुई पैंट शर्ट और चप्पल बरामद की है।’ इस मामले पर प्रकाशित अन्य मीडिया रिपोर्ट्स यहाँ और यहाँ देखें।

पढ़ें: क्या मैजिशियन कुलदीप मिश्रा लाइव टीवी पर नारियल हवा में उड़ाने का फ्रॉड करते पकड़े गए? यहाँ जानें सच
Conclusion
जांच में हमने पाया कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने बिजनौर ट्रिपल मर्डर केस के आरोपी नाजिम को नवंबर में ही गिरफ्तार कर लिया था। नवंबर 2024 में हुई इस घटना में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं था।
Sources
X post by on 10th November 2024.
X post by Bijnor Police on 10th November 2024.
X post by Bijnor Police on 13th November 2024.
Report published by News 18 on 10th November 2024.