Authors
CLAIM
भारत के मोबालिया जिले में मंदिर के अंदर जाने पर की गई एक दलित युवक की पिटाई
A #Dalit boy being beaten for entering a temple in Mubalia District, Endiapic.twitter.com/x3e38zp4me
— Rimsha Baloch (@Rimsha_Mengalpk) June 5, 2019
VERIFICATION
ये दावा रिम्शा बलूच नाम के ट्विटर प्रोफाइल से किया गया है। पोस्ट किए गए वीडियो को ये लेख लिखे जाने तक 33 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका था। पोस्ट में किसी मोबालिया जिले की बात की जा रही है जबकि भारत में इस नाम का कोई जिला है ही नहीं। लेकिन वीडियो की पड़ताल के बाद हमें पता चला कि इस तरह की घटना हुई जरूर है और अन्य मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी इस वीडियो को शेयर किया जा रहा है।
मुख्यधारा के मीडिया संस्थानों पर भी चलाई गई खबर के मुताबिक राजस्थान के पाली जिले में एक दलित युवक को इसलिए बेरहमी से पीटा गया क्योंकि उसने मंदिर में प्रवेश किया था।
हालांकि पुलिस का इस मामले में कुछ और ही कहना है। दरअसल ये घटना 4 जून को सुर्खियों में आई थी। ख़बर के वायरल होने के बाद पुलिस की तरफ से मामले में बयान भी जारी किया गया है। पुलिस के मुताबिक पीटा गया युवक नाबालिग है उसे लड़की से छेड़छाड़ के चलते पीटा गया।
Raj:Minor boy in Pali beaten up by locals allegedly for molesting a girl. Police,”Case registered under POCSO Act against him.After probe,he has been sent to juvenile protection home.A viral video has come to light where locals are seen beating him, they’ve been taken on remand.” pic.twitter.com/SC1dz38i2K
— ANI (@ANI) June 5, 2019
पूरी ख़बर जानने के लिए आप द वायर का लेख पढ़ सकते हैं जिसमें ख़बर को विस्तार से बताया गया है। लेख के मुताबिक नाबालिग लड़के के माता-पिता का आरोप है कि लड़के को इसलिए पीटा गया क्योंकि वो मंदिर के अंदर गया था जबकि मंदिर के पुजारी का कहना है कि लड़के ने उनकी बेटी का यौन शोषण किया है जिसकी रिपोर्ट उन्होंने थाने में दर्ज कराई है। इस पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है।
TOOLS USED
- Google Reverse Image Search
- Google Search
- YouTube Search
RESULT: MISLEADING