Fact Check
सड़क धंसने का यह वीडियो बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का नहीं है
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के धंसने का दावा किया गया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी महीने की 16 तारीख को बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया था. इस मौके पर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों उपमुख़्यमंत्रियों समेत तमाम मंत्री और विधायक मौजूद थे. आज तक की एक रिपोर्ट के अनुसार, उद्घाटन के कुछ ही दिनों बाद एक्सप्रेस-वे के निर्माण में लापरवाही की बात सामने आई है. जालौन में सड़क धंसने और इटावा में इसमें दरार पड़ने की खबर के बाद UPEIDA ने सुधार कार्य शुरू किया है.
इसी क्रम में सोशल मीडिया यूजर्स ने एक वीडियो शेयर कर इसे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के धंसने का बताया.
Fact Check/Verification
बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के धंसने का बताकर शेयर किये जा रहे इस वीडियो की पड़ताल के लिए हमने इसके एक की-फ्रेम को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें तृणमूल कांग्रेस की पश्चिम बंगाल इकाई के प्रवक्ता Sudip Raha द्वारा शेयर किया गया एक ट्वीट प्राप्त हुआ, जिसमें उन्होंने इस वीडियो को मध्य प्रदेश के रायसेन जिले से गुजरने वाली NH-46 का बताया है.

Sudip Raha के उक्त ट्वीट के आधार पर हमने “NH-46 of Madhya Pradesh’s Raisen district” कीवर्ड को यूट्यूब पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें यह जानकारी मिली कि यह वीडियो भोपाल के पास रायसेन जिले के मंडीदीप नामक एक जगह का है.

Indian Express, News24 तथा News18 India द्वारा प्रकाशित वीडियो रिपोर्ट्स के अनुसार, यह वीडियो कालियासोत या कलियासोत नदी पर बने पुल का है. यह पुल करीब डेढ़ साल पहले 559 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया था.
दैनिक भास्कर, अमर उजाला, ABP News तथा OneIndia द्वारा प्रकाशित लेखों में भी इस घटना को मध्य प्रदेश का ही बताया गया है. इस संबंध में News18 द्वारा प्रकाशित एक लेख में जिम्मेदार इंजीनियर के निलंबित होने तथा ठेकेदार द्वारा अपने खर्चे पर पुल की मरम्मत कराए जाने की जानकारी दी गई है.
Conclusion
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के धंसने का बताकर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. वायरल वीडियो असल में मध्य प्रदेश के भोपाल के पास मंडीदीप नामक जगह का है, जहां हाल ही में कलियासोत या कलियासोट नामक नदी पर बना पुल धंस गया था.
Result: Partly False
Our Sources
YouTube video published by Indian Express Online on 26 July, 2022
YouTube video published by News 18 on 25 July, 2022
Media Reports
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in