Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
रेखा गुप्ता पर हमला करने वाले शख्स की आम आदमी पार्टी के विधायक गोपाल इटालिया के साथ तस्वीर.
नहीं, वायरल तस्वीर एडिटेड है.
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमले के बाद उनपर हमला करने वाले व्यक्ति की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है. इस तस्वीर में हमलावर गुजरात से आम आदमी पार्टी के विधायक गोपाल इटालिया के साथ नजर आ रहा है.
हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि यह तस्वीर एडिटेड है. यह तस्वीर गोपाल इटालिया के एक वीडियो के स्क्रीनग्रैब को एडिट कर तैयार की गई है.
गौरतलब है कि बीते 20 अगस्त को जनसुनवाई के दौरान दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमला हुआ था. यह हमला गुजरात के राजकोट के रहने वाले राजेशभाई खीमजी ने किया था. हमले के तुरंत बाद राजेश को गिरफ्तार कर लिया गया और उसे कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है.
वायरल तस्वीर में आम आदमी पार्टी के विधायक गोपाल इटालिया राजेश खीमजी के साथ दिखाई दे रहे हैं और उसके साथ किए जा रहे दावे में हमलावर का आम आदमी पार्टी कनेक्शन भी बताया जा रहा है.
तस्वीर को X पर वायरल दावे वाले कैप्शन के साथ शेयर करते हुए लिखा गया है, “CM रेखा गुप्ता पर हमला करने वाला AAP का कार्यकर्ता हमलावर गुजरात आप अध्यक्ष “गोपाल इटालिया” का कट्टर समर्थक, गोपाल इटालिया भी गुजरात के ग्रह मंत्री पर हमला कर चुके है, मतलब साफ है खुद फेकने वाले अब दूसरों से फिकवाने लगे है”.

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमले के बाद वायरल हुई तस्वीर की जांच में कीफ्रेम की मदद से रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें गोपाल इटालिया के फेसबुक अकाउंट से 2 अगस्त 2025 को अपलोड किया गया वीडियो मिला, जिसके दृश्य वायरल तस्वीर से मेल खा रहे थे.

इस वीडियो में वे एक व्यक्ति के साथ खड़े होकर अपने विधानसभा क्षेत्र विसावदर की समस्याओं को लेकर अधिकारियों के साथ हुई मीटिंग की जानकारी दे रहे थे. इस वीडियो के शुरूआती हिस्सों में ही हमें वही फ्रेम मिला, जो वायरल तस्वीर में मौजूद है. जिसे आप नीचे मौजूद तस्वीरों से आसानी से समझ सकते हैं.

इसके अलावा, हमें विधायक गोपाल इटालिया के X अकाउंट से 20 अगस्त 2025 को किया गया पोस्ट भी मिला, जिसमें उन्होंने वायरल तस्वीर को फर्जी बताया था. यह पोस्ट गोपाल इटालिया ने भाजपा नेता हरीश खुराना के एक X पोस्ट के जवाब में किया था, जिसमें उन्होंने वायरल तस्वीर शेयर की थी. गोपाल इटालिया ने अपने X पोस्ट में लिखा था, “मेरे इस पुराने वीडियो से कुछ स्क्रीनशॉट्स लेकर, उसे एडिट कर के आपने फर्जी फ़ोटो पोस्ट किये हैं। सीएम का बेटा होकर भी ऐसे घिनौने काम करने में आप को जरा सी भी शरम ना आयी?”

जांच में हमने यह भी पता करने की कोशिश की कि क्या इस तस्वीर को एआई टूल्स के माध्यम से एडिट किया गया है? इसके लिए हमने वायरल तस्वीर को अलग-अलग टूल्स पर जांचा तो हमें तस्वीर के काफी हद तक एआई टूल्स से एडिटेड होने के संकेत मिले.


हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमले के बाद हमलावर की आप विधायक के साथ वायरल हुई तस्वीर एडिटेड है. असल तस्वीर में रेखा गुप्ता पर हमला करने वाला शख्स आप विधायक गोपाल इटालिया के साथ मौजूद नहीं है.
Our Sources
Video Posted by Gopal Italia Facebook account on 2nd august 2025
X post by Gopal Italia on 20th Aug 2025
Analysis by AI Detection Tools
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z
Runjay Kumar
November 28, 2025
Runjay Kumar
November 27, 2025
Runjay Kumar
November 26, 2025