भारत में तेल की बढ़ती कीमतों से जहाँ लोगों की जेब पर असर पड़ा है, तो वहीं देश की लगभग सभी विपक्षी पार्टियां इसका विरोध भी कर रही हैं। इसी बीच इंटरनेट पर ABP News की ब्रेकिंग प्लेट का एक स्क्रीनशॉट तेजी से वायरल हो रहा है। स्क्रीनशॉट के मुताबिक, केजरीवाल ने दिल्ली वासियों के लिए बड़ी राहत देते हुए, डीज़ल पर 8.36 रुपए प्रति लीटर छूट देने का ऐलान किया है।
वायरल पोस्ट का आर्काइव लिंक यहाँ देखें।
स्क्रीनशॉट के साथ दावा किया गया है कि “आम आदमी के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री Arvind Kejriwal ने तो डीजल के दाम 8.36 रु0 कम कर दिए, अब मोदी जी आप भी अपने रेट कम कर दो, देशवासियों के लिए जनता ने फिर किया देश के लाल केजरीवाल का धन्यवाद।” इस पोस्ट को लेख लिखे जाने तक 529 लाइक तथा 130 शेयर मिले चुके हैं, वहीं इस स्क्रीनशॉट को वायरल दावे के साथ कई अन्य यूज़र्स ने भी शेयर किया है।
ट्वीट 01, ट्वीट 02, ट्वीट 03, ट्वीट 04 .




Fact Check / Verification
क्या दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने हाल ही में डीज़ल के दाम 8.36 रुपए कम करने की कोई घोषणा की है, इस बात का सच जानने के लिए हमने पड़ताल आरम्भ की। सबसे पहले गूगल पर ‘दिल्ली में डीज़ल के दाम कम किए गए’ इस कीवर्ड्स के साथ खोजना शुरू किया। इस दौरान TV9 भारतवर्ष की वेबसाइट पर बीते 10 दिनों में तेल की क्या कीमतें रही हैं, इसकी जानकारी मिली।

गौरतलब है कि पिछले 10 दिनों से दिल्ली में डीज़ल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुए, इसलिए वायरल दावे की पुष्टि के लिए हमने गूगल पर कुछ और संबंधित कीवर्ड्स के माध्यम से खोजना शुरू किया। इस प्रक्रिया में हमें Navbharat times की वेबसाइट पर 30 जुलाई, साल 2020 को प्रकाशित हुआ एक लेख मिला।
लेख के मुताबिक, साल 2020 में दिल्ली सरकार ने डीजल पर वैट को 30 फीसदी से घटाकर 16.75 फीसदी कर दिया था। जिसके कारण डीज़ल के दाम 8.36 रुपए प्रति लीटर घट गए।
खोज के दौरान हमें Indian Express की वेबसाइट पर 30 जुलाई, साल 2020 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। जहां दिल्ली में डीज़ल के दाम 8.36 रुपए कम करने की जानकारी दी गई थी।

पड़ताल के दौरान आम आदमी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल द्वारा साल 2020 में किया गया एक ट्वीट मिला, इस ट्वीट में डीज़ल के दाम 82 रुपये से घटकर 73.64 रुपए होने की जानकारी दी गयी थी ।
Conclusion
वायरल दावे की पड़ताल के दौरान उपरोक्त मिले तथ्यों से पता चला कि दिल्ली में डीज़ल के दाम 8.36 रुपये कम होने की खबर एक साल पुरानी है। हालिया दिनों में दिल्ली में पेट्रोल के दाम 101.84 रुपए प्रति लीटर है, तो वहीं डीज़ल 89.87 रुपए प्रति लीटर है।
Result- Misleading
Our Sources
https://economictimes.indiatimes.com/wealth/fuelprices/fuel-petrol,citystate-lucknow.cms
https://www.tv9hindi.com/business/diesel-price-today/delhi-diesel-rate.html
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in