सोशल मीडिया पर रोंगटे खड़े कर देने वाला एक वीडियो शेयर हो रहा है। वीडियो में एक बेकाबू ट्रैक्टर को कुछ लोगों को रौंदते हुए देखा जा सकता है। वीडियो शेयर करने वाले यूज़र्स ने कुछ हैशटैग(#) का इस्तेमाल करते हुए इस घटना को हाल ही में 26 जनवरी को दिल्ली में हुई ट्रैक्टर रैली के दौरान हुए उपद्रव का बताया है।
वायरल पोस्ट का आर्काइव लिंक यहाँ देखें।
सोशल मीडिया पर कई अन्य यूज़र्स ने भी इस वीडियो को शेयर किया है
Fact Check / Verification
पिछले दो महीने से सिंघु बॉर्डर पर पंजाब और हरियाणा समेत कई अन्य राज्यों के किसानों द्वारा नए कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन चल रहा था। इस बीच किसान नेता और केंद्र सरकार के बीच कई बार बातचीत भी हुई, लेकिन कोई सार्थक निष्कर्ष नहीं निकला। जिसके बाद किसान संगठनों ने अपनी मांगों को लेकर आंदोलन को तेज करने के लिए 26 जनवरी को दिल्ली में शांति पूर्ण ट्रैक्टर रैली आयोजित करने का ऐलान कर दिया।
26 जनवरी को दिल्ली में ट्रैक्टर रैली के दौरान कई ट्रैक्टर चालकों तथा कई प्रदर्शनकारियों द्वारा उपद्रव मचाने की खबरें आयी। इसी उपद्रव को लेकर इंटरनेट पर एक बेकाबू ट्रैक्टर का वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि दिल्ली में ट्रैक्टर रैली के दौरान एक उपद्रवी ने ट्रैक्टर से कुछ लोगों को रौंद दिया जहां 2 की मौत हो गई।
इसके साथ ही इस वीडियो को कांग्रेस नेता अलका लम्बा ने शेयर करते हुए यह दावा किया है कि ट्रैक्टर रैली में हिस्सा लेने के लिए पहुँच रही महिलाओं को बीजेपी कार्यकर्ता द्वारा रौंद डाला गया।

वायरल पोस्ट का आर्काइव लिंक यहाँ देखें
वायरल वीडियो के साथ शेयर हो रहे दावे का सच जानने के लिए हमने सबसे पहले वीडियो को Invid टूल से कुछ कीफ्रेम्स में तोड़कर गूगल पर रिवर्स इमेज टूल की मदद से खोजना शुरू किया। लेकिन खोज के दौरान हमें गूगल पर मिले परिणामों से वीडियो के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली।

पड़ताल के दौरान हमें वायरल ट्वीट के कमेंट सेक्शन में एक कमेंट मिला। जहां यह जानकारी दी गई है कि यह घटना पंजाब की है।

इसके बाद वीडियो की ठोस जानकारी प्राप्त करने के लिए हमने गूगल पर कीफ्रेम्स के साथ कुछ कीवर्ड्स का भी इस्तेमाल किया। जिसके बाद हमें वायरल वीडियो में दिख रहे ट्रैक्टर की तस्वीर अमर उजाला की वेबसाइट पर प्रकाशित एक लेख में मिली।

लेख में जानकारी दी गई है कि यह घटना दिल्ली की नहीं बल्कि पंजाब की है। लेख के मुताबिक अमृतसर के अटारी-वेरका बाईपास स्थित कस्बा वल्ला में मंगलवार को ट्रैक्टर रैली निकाली जा रही थी। रैली में शामिल एक चालक ने अचानक नियंत्रण खो दिया जिसके बाद ट्रैक्टर ने साथ चल रहे लोगों को रौंद दिया। इस दौरान मौके पर ही दो महिलाओं की मौत हो गई। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को बाद में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से पूछताछ में चालक ने बताया कि उसे ट्रैक्टर चलाना नहीं आता।
प्राप्त जानकारी की पुष्टि के लिए हमने गूगल पर और बारीकी से खंगाला। जिसके बाद हमें वायरल घटना की खबर Punjab kesari की वेबसाइट पर भी प्राप्त हुई।

यहाँ भी जानकारी दी गई है कि वायरल वीडियो की घटना पंजाब के अमृतसर स्थित कस्बा वल्ला की है। जहां एक ट्रैक्टर चालक द्वारा नियंत्रण खो देने से रैली में साथ चल रही महिलाएं चपेट में आ गई।
Conclusion
वायरल वीडियो की पड़ताल के दौरान उपरोक्त मिले तथ्यों से हमें पता चला कि यह घटना दिल्ली में नहीं बल्कि पंजाब के अमृतसर में घटित हुई है। जहां एक नौसिखिया ट्रैक्टर चालक द्वारा नियंत्रण खो देने से रैली में साथ चल रही महिलाएं काल के गाल में समा गईं। इस वीडियो का दिल्ली ट्रैक्टर रैली के दौरान हुए उपद्रव से कोई संबंध नहीं है।
Result- Misleading
Our Sources
https://punjab.punjabkesari.in/punjab/news/kisan-andolan-2-women-killed-in-tractor-rally-1320720
https://www.amarujala.com/punjab/amritsar/crime/one-woman-died-in-accident-at-amritsar-of-punjab
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें:checkthis@newschecker.in