Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
हनुमान जयंती के दिन दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. तस्वीर में किसी गली से हाथों में डंडा लिए कुछ पुलिसकर्मियों को गुजरते हुए देखा जा सकता है. गौर करने वाली बात यह है कि पुलिसकर्मियों के साथ सादे कपड़ों में दो व्यक्ति भी नजर आ रहे हैं, जिन्होंने गले में भगवा रंग का गमछा पहना हुआ है.
सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स इस तस्वीर को जहांगीरपुरी हिंसा से जोड़ रहे हैं. लोग तंज करते हुए लिख रहे हैं कि दिल्ली पुलिस भगवाधारी ‘धर्मरक्षकों’ के साथ घूम रही है. ट्विटर पर इस तस्वीर को दिल्ली पुलिस का बताकर कई लोग शेयर कर चुके हैं. फेसबुक पर भी तस्वीर को इसी दावे के साथ पोस्ट किया गया है.

इस ट्वीट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है.

इस ट्वीट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है.
वायरल तस्वीर को गूगल पर रिवर्स सर्च करने से पता चला कि कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे अप्रैल 2020 में भी शेयर किया था. यहां इतनी बात स्पष्ट हो जाती है कि इस तस्वीर का जहांगीरपुरी हिंसा से कोई लेना-देना नहीं है, क्योंकि तस्वीर दो साल से इंटरनेट पर मौजूद है.

पड़ताल के दौरान न्यूजचेकर को 18-20 अप्रैल 2020 के बीच कुछ ऐसे ट्वीट्स भी मिले, जिनमें इस तस्वीर को लोगों ने उत्तर प्रदेश के बदायूं का बताया है. इसके साथ ही, उस समय इसी तस्वीर से जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हुआ था. तस्वीर और वीडियो को मिलाने पर साफ समझ आता है कि दोनों एक ही जगह और एक समय के हैं.
वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए कुछ लोगों ने बदायूं पुलिस से सवाल किया था कि पुलिसकर्मियों के साथ गले में गमछा डाले यह दोनों व्यक्ति कौन हैं? बदायूं पुलिस ने 20 अप्रैल 2020 को इसका जवाब भी दिया था. बदायूं पुलिस ने लिखा था कि फोटो में दिख रहे दोनों व्यक्ति कोरोना वॉरियर्स मुकेश कुमार और सुनील गुर्जर हैं. दोनों मोहल्लों में पुलिस के साथ घूमकर लोगों को आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने व अपने घरों में रहने की अपील कर रहे थे.
इसे भी पढ़ें… क्या महिलाओं के लिए अलग से शराब की दुकान खोलेगी मध्य प्रदेश सरकार?
इस तरह हमारी पड़ताल में इस बात की पुष्टि हो जाती है कि वायरल तस्वीर यूपी के बदायूं की है और दो साल पुरानी है. भ्रम फैलाने के लिए इसे जहांगीरपुरी में हुई हिंसा से जोड़ा जा रहा है.
Our Sources
Social Media Post of 2020
Tweet of Budaun Police
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Runjay Kumar
December 2, 2025
Runjay Kumar
November 12, 2025
JP Tripathi
August 18, 2025