शुक्रवार, सितम्बर 20, 2024
शुक्रवार, सितम्बर 20, 2024

होमFact Checkपीयूष गोयल द्वारा रोजगार को लेकर दिए गए बयान को भ्रामक दावे...

पीयूष गोयल द्वारा रोजगार को लेकर दिए गए बयान को भ्रामक दावे के साथ किया गया वायरल

व्हाट्सएप पर एक अखबार की कटिंग बहुत तेज़ी से वायरल हो रही है। अखबार की कटिंग में दावा किया जा रहा है कि रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, नौकरियों का जाना अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा है।  

वायरल अखबार की कटिंग में दावा किया जा रहा है कि रेल मंत्री पियूष गोयल ने कहा, नौकरियों का जाना अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा है।

हमारे आधिकारिक व्हाट्सएप नंबर पर वायरल दावे की सत्यता जानने की अपील की गई थी।

वायरल अखबार की कटिंग में दावा किया जा रहा है कि रेल मंत्री पियूष गोयल ने कहा, नौकरियों का जाना अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा है।

Fact Check/Verification

पीयूष गोयल के नाम से वायरल हो रहे दावे की सत्यता जानने के लिए हमने पड़ताल शुरू किया।

कुछ अलग-अलग कीवर्ड्स की मदद से गूगल खंगालने पर हमें वायरल दावे से संबंधित कुछ परिणाम मिले।

वायरल अखबार की कटिंग में दावा किया जा रहा है कि रेल मंत्री पियूष गोयल ने कहा, नौकरियों का जाना अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा है।

पड़ताल के दौरान हमें नवभारत टाइम्स और पत्रिका द्वारा प्रकाशित की गई मीडिया रिपोर्ट मिली। इसके मुताबिक इकनॉमिक फोरम इंडिया समिट में रेलवे मंत्री पीयूष गोयल भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल की बात का जवाब दे रहे थे। सुनील मित्तल ने भारत की टॉप 200 कंपनियों का संदर्भ लेते हुए कहा था कि यह कंपनियां पिछले कुछ सालों से नौकरियां घटा रही हैं। सवाल के जवाब में पीयूष गोयल ने कहा ‘अभी सुनील ने जो कहा कि कंपनियां रोजगार में कमी कर रही है, अच्छा संकेत है।’ इसके बाद पीयूष ने कहा आज का युवा जॉब पाने की चाहत रखने वाला नहीं है। वह नौकरियां का सृजन करना चाहता है। ज्यादा से ज्यादा नौजवान उद्यमी बनना चाहते हैं। इसका यह मतलब नहीं था कि पीयूष गोयल युवाओं की नौकरी जाने पर खुशी जता रहे थे।

वायरल अखबार की कटिंग में दावा किया जा रहा है कि रेल मंत्री पियूष गोयल ने कहा, नौकरियों का जाना अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा है।

गूगल खंगालने पर हमें India Today द्वारा प्रकाशित की गई एक मीडिया रिपोर्ट मिली। इसके मुताबिक रेल मंत्री ने कहा था कि आज का युवा जॉब पाने की चाहत रखने वाला नहीं है। वह नौकरियां का सृजन करना चाहता है। ज्यादा से ज्यादा नौजवान उद्यमी बनना चाहते हैं।

वायरल अखबार की कटिंग में दावा किया जा रहा है कि रेल मंत्री पियूष गोयल ने कहा, नौकरियों का जाना अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा है।

YouTube खंगालने पर हमें ABP News द्वारा अपलोड की गई एक वीडियो मिली। यह वीडियो 7 अक्टूबर, 2017 को आधिकारिक चैनल पर अपलोड की गई थी। इस वीडियो में पीयूष गोयल द्वारा दिए गए बयान को ध्यान से सुना जा सकता है।

Conclusion

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे दावे का बारीकी से अध्ययन करने पर हमने पाया कि पीयूष गोयल द्वारा दिए गए बयान को तोड़-मरोड़ कर शेयर किया जा रहा है। पड़ताल में हमने पाया कि पीयूष गोयल ने कहा था कि आज का युवा जॉब पाने की चाहत रखने वाला नहीं है। वह नौकरियां का सृजन करना चाहता है। ज्यादा से ज्यादा नौजवान उद्यमी बनना चाहते हैं।


Result: Misleading


Our Sources


Navbharat Times
https://navbharattimes.indiatimes.com/business/business-news/piyush-goyal-says-job-losses-is-a-good-sign-for-economy-heres-a-reality-check/articleshow/60984621.cms

Patrika https://www.patrika.com/miscellenous-india/good-job-to-go-to-work-why-did-the-railway-minister-say-such-a-thing-1885479/       

India Today https://www.indiatoday.in/india/video/piyush-goyal-job-loss-congress-rahul-gandhi-1069499-2017-10-07

ABP News  https://www.youtube.com/watch?v=7lWZaPmeBeA


किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044  या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

Most Popular