सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें एक व्यक्ति तोड़फोड़ करते हुए नज़र आ रहा है, साथ ही वहां रखी देवी सरस्वती की तस्वीर को भी पैर से मारता हुआ दिखाई दे रहा है। दावा किया जा रहा कि वीडियो में तोड़फोड़ करता नज़र आ रहा व्यक्ति मुस्लिम समुदाय से है।

Fact Check/Verification
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने Invid टूल की मदद से वायरल वीडियो के कुछ कीफ्रेम बनाए। एक कीफ्रेम को रिवर्स सर्च किया।

हमें ABP Asmita की वेबसाइट पर 31 दिसंबर 2022 को छपी एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के अनुसार, गुजरात के छोटाउदेपुर में नशे में धुत एक विजिटिंग टीचर ने देवी सरस्वती की फोटो पर लात मार दी।

हमने इसकी मदद से गूगल पर कुछ कीवर्ड सर्च किया। हमें गुजरात संदेश की वेबसाइट पर बीते 31 दिसंबर को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली, जिसके मुताबिक, गुजरात के छोटाउदेपुर के कावंत तालुक के गेलेसर प्राथमिक स्कूल में नशे में धुत एक शिक्षक ने हंगामा किया। इस दौरान उसने देवी सरस्वती की फोटो को लात मारी। रिपोर्ट में इस व्यक्ति का नाम योगेश राठवा बताया गया है। स्कूल के प्रिसिंपल की शिकायत पर पुलिस ने हंगामा करने वाले व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। हमें इस घटना से संबंधित रिपोर्ट News18 गुजराती पर भी मिली। इसमें भी यह मामला गुजरात के एक स्कूल का बताया गया है।
मामले की अधिक जानकारी के लिए Newschecker ने छोटाउदेपुर के एसपी M. S. Bhabhor से संपर्क किया। उन्होंने इस घटना में सांप्रदायिक एंगल होने से इनकार किया। उन्होंने हमें बताया, “यह घटना कुछ दिन पहले की है। इसमें कोई सांप्रदायिक मामला नहीं है। वीडियो में तोड़फोड़ करते हुए नज़र आ रहे व्यक्ति का नाम योगेश राठवा है। वह एक प्राइवेट स्कूल में टीचिंग प्रोफेशन से जुड़ा हुआ है। वह यहां किसी समारोह के लिए आया था और शराब पीने के बाद उसने कक्षा में देवी सरस्वती की तस्वीर को लात मारी। व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।”
Conclusion
इस तरह हमारी पड़ताल में स्पष्ट है कि एक व्यक्ति द्वारा स्कूल में तोड़फोड़ किए जाने के वीडियो को भ्रामक दावे के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। वीडियो में हंगामा करता हुआ नज़र आ रहा व्यक्ति मुस्लिम समुदाय से नहीं है।
Rating: Partly False
Our Sources
Report Published by ABP Asmita
Report Published by Gujarat Sandesh
Report Published by News 18
Conversation with ChotaUdepur SP M.S Bhabhor
(With Inputs from Newschecker Gujarati Prathmesh Khunt)
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in