Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
NIA ने मुस्लिमों की आतंकी साज़िश, लव जिहाद, मज़ार निर्माण, सोशल मीडिया पोस्ट और सर तन से जुदा जैसे नारों की रिपोर्ट करने के लिए विशेष हेल्पलाइन नंबर जारी किए.
दावा ग़लत है. मैसेज में दिए गए नंबर NIA के कंट्रोल रूम के हैं, लेकिन एजेंसी ने मुस्लिम समुदाय को लेकर ऐसे किसी भी तरह के नंबर या निर्देश जारी नहीं किए हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल एक मैसेज में दावा किया जा रहा है कि नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने मुस्लिम समुदाय द्वारा “आतंकी साजिश”, “लव जिहाद”, “मज़ार निर्माण” या सोशल मीडिया पोस्ट जैसी गतिविधियों की रिपोर्ट करने के लिए कुछ विशेष नंबर जारी किए हैं. वायरल मैसेज में यह भी कहा गया है कि यदि कोई मुस्लिम सोशल मीडिया पर “सर तन से जुदा” जैसा नारा लगाता दिखे, तो उसका स्क्रीनशॉट लेकर दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर भेजकर NIA को सूचित करें.
हालांकि, हमारी जांच में सामने आया कि वायरल मैसेज फ़र्ज़ी है. मैसेज में दिए गए नंबर NIA के दिल्ली मुख्यालय के कंट्रोल रूम के नंबर ज़रूर हैं, लेकिन एजेंसी ने मुस्लिम समुदाय या किसी भी खास समुदाय को लेकर ऐसा कोई संदेश जारी नहीं किया है.
वायरल पोस्ट में लिखा है, “NIA ने जारी किए बहुत महत्वपूर्ण नंबर!! मुसलमानों द्वारा कोई भी गलत हरकत जैसे ‘आतंकी साजिश, लव जिहाद, मज़ार निर्माण, सोशल मीडिया पोस्ट’ की रिपोर्ट करने के लिए निम्न नंबरों पर सूचित करें… (नंबर सूची). जो मुसलमान ‘सर तन से जुदा’ का नारा लगाता दिखाई दे, उसका स्क्रीनशॉट लेकर इन नंबरों पर भेजें.”
यह मैसेज एक्स, फ़ेसबुक और इंस्टाग्राम पर तेजी से शेयर किया जा रहा है. कुछ ऐसे पोस्ट के आर्काइव लिंक यहां, यहां, यहां और यहां देखे जा सकते हैं.

वायरल दावे की जांच के लिए गूगल सर्च किया, तो हमें मुस्लिम समुदाय के लोगों की कथित गतिविधियों की रिपोर्ट के लिए जारी नंबर को लेकर कोई भी विश्वसनीय रिपोर्ट नहीं मिली.
गूगल सर्च के दौरान मुस्लिम समुदाय के व्यवहार की रिपोर्टिंग के लिए ऐसे किसी नंबर के जारी किए जाने का कोई विश्वसनीय स्रोत नहीं मिला.
इसके बाद हमने NIA की आधिकारिक वेबसाइट की जांच की, जहां मौजूद कॉन्टैक्ट लिस्ट से उन नंबरों का मिलान किया जिन्हें वायरल मैसेज में शेयर किया गया था. ये नंबर NIA के दिल्ली स्थित मुख्यालय के कंट्रोल रूम के हैं.

जांच में यह भी सामने आया कि इनमें से दो नंबर- 9654958816 और 011-24368800- NIA की 7 मई 2025 की प्रेस रिलीज़ में पहलगाम अटैक से जुड़ी जानकारी जुटाने के लिए शेयर किए गए थे. इस प्रेस रिलीज़ में टूरिस्ट, विज़िटर्स और लोकल लोगों से अपील की गई थी कि हमले से संबंधित किसी भी सूचना, फ़ोटो या वीडियो को इन नंबरों के माध्यम से साझा करें. वायरल दावे जैसा कोई ज़िक्र इसमें नहीं था.

जांच के दौरान हमें पीआईबी फैक्ट चेक का 23 जून 2023 का एक एक्स पोस्ट मिला, जिसमें वायरल मैसेज को भ्रामक बताया गया था. पीआईबी ने स्पष्ट किया था कि नंबर NIA के हैं, लेकिन मुस्लिम समुदाय या कथित नारों को रिपोर्ट करने संबंधी कोई मैसेज एजेंसी ने जारी नहीं किया है.
पीआईबी फैक्ट चेक के उसी पोस्ट में 7 जुलाई 2022 का NIA का प्रेस नोट भी शेयर किया गया था. इसमें कहा गया था कि NIA के नाम पर कुछ गुमराह करने वाले मैसेज सोशल मीडिया पर फैल रहे हैं, और एजेंसी ने ऐसी कोई हेल्पलाइन शुरू नहीं की है. ऐसे मैसेज “पूरी तरह फ़र्ज़ी और ग़लत इरादे वाले” हैं.
प्रेस नोट में बताया गया था कि सार्वजनिक डोमेन में दिए गए नंबर ISIS की गतिविधियों से जुड़ी संदिग्ध सूचनाओं की रिपोर्टिंग के लिए जारी किए गए थे. 2021 में NIA ने अपील की थी कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी एजेंसी को 011-24368800 पर दी जा सकती है, लेकिन इसमें मुस्लिम समुदाय का कहीं ज़िक्र नहीं था.

इस प्रेस नोट में मुस्लिमों का ज़िक्र करने वाले ऐसे ही कुछ मैसेजों को NIA ने स्पष्ट रूप से फ़र्ज़ी बताया था.
यह भी पढ़ें: बिहार में चुनाव आयोग और बीजेपी के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन के दावे से पुराने और असंबंधित वीडियो शेयर किए गए
स्पष्ट है कि वायरल मैसेज फ़र्ज़ी है. मैसेज में दिए गए नंबर NIA के कंट्रोल रूम के हैं, लेकिन एजेंसी ने मुस्लिम समुदाय को लेकर ऐसा कोई निर्देश जारी नहीं किया है.
Sources
NIA official website – Contact Us section
NIA press release dated May 7, 2025
PIB Fact Check X post dated June 23, 2023
NIA Press Note dated July 7, 2022
Runjay Kumar
December 2, 2025
Runjay Kumar
September 3, 2025
Runjay Kumar
July 24, 2025