Authors
Claim
सारा अली खान दर्शन के लिए बागेश्वर धाम पहुंचीं.
Fact
सारा अली खान बागेश्वर धाम नहीं गई हैं. बागेश्वर धाम के जनसंपर्क अधिकारी कमल अवस्थी ने Newschecker से बातचीत में इस दावे को गलत बताया है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि सारा अली खान बागेश्वर धाम पहुंचीं.
सारा अली खान आए दिन धार्मिक स्थलों के दर्शन के लिए सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं. पिछले कुछ महीनों में कई प्रसिद्ध सेलिब्रिटीज बागेश्वर धाम जा चुके हैं. बागेश्वर धाम के आधिकारिक सोशल मीडिया पेजों पर इन हस्तियों के भ्रमण से जुड़ी जानकारी नियमित तौर पर शेयर की जाती है. हालांकि, Newschecker द्वारा पूर्व में ऐसे कई दावों की पड़ताल की गई है, जिनमें सेलिब्रिटीज के बागेश्वर धाम जाने का भ्रामक दावा किया गया है.
Fact Check/Verification
सारा अली खान के बागेश्वर धाम पहुंचने के नाम पर शेयर किए जा रहे इस दावे की पड़ताल के लिए हमने ‘सारा अली खान बागेश्वर धाम पहुंची’ कीवर्ड को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें कोई ऐसी मीडिया रिपोर्ट नहीं प्राप्त हुई, जिससे वायरल दावे की पुष्टि की जा सके. बता दें कि इस प्रक्रिया में हमें कई ऐसी मीडिया रिपोर्ट्स प्राप्त हुईं, जिनमें सारा अली खान द्वारा अन्य धार्मिक स्थलों के दर्शन की जानकारी दी गई है.
बागेश्वर धाम के आधिकारिक सोशल मीडिया पेजों (1, 2, 3, 4) को खंगालने पर हमें पता चला कि 3 सितंबर, 2023 को भारतीय क्रिकेटर यजुवेंद्र चहल समेत अन्य कई प्रसिद्ध लोगों के आने की जानकारी दी गई है, लेकिन संस्था द्वारा शेयर किए गए किसी भी पोस्ट में सारा अली खान के आने की जानकारी नहीं दी गई है. बता दें कि संस्था के सोशल मीडिया पेजों पर अक्सर धीरेन्द्र शास्त्री और बागेश्वर धाम से जुड़ी जानकारियां नियमित रूप से शेयर की जाती हैं.
सारा अली खान के इंस्टाग्राम पेज को खंगालने पर वहां भी हमें ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली जिससे इस बात की पुष्टि की जा सके कि वह बागेश्वर धाम गई थीं. उल्लेखनीय है कि अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर कई धार्मिक स्थलों के भ्रमण से जुड़े पोस्ट्स शेयर किए हैं.
वायरल दावे की पुष्टि के लिए Newschecker ने बागेश्वर धाम के जनसंपर्क अधिकारी कमल अवस्थी से बात की, जहां हमें यह जानकारी दी गई कि यह दावा गलत है. कमल अवस्थी ने हमें बताया कि कई लोग दूसरे भक्तों की तस्वीरों या वीडियोज का इस्तेमाल कर ऐसी भ्रामक खबरें शेयर कर देते हैं. हम लोगों से अपील करते हैं कि संस्था के आधिकारिक सोशल मीडिया पेजों द्वारा शेयर की गई जानकारी को ही सही मानें.
Conclusion
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि सारा अली खान के बागेश्वर धाम पहुंचने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा गलत है. बागेश्वर धाम के जनसंपर्क अधिकारी कमल अवस्थी ने Newschecker से बातचीत में इस दावे को गलत बताया है.
Result: False
Our Sources
Bageshwar Dham’s social media pages
Sara Ali Khan’s social media pages
Newschecker’s telephonic conversation with Kamal Awasthi, Media Coordinator, Bageshwar Dham
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in