Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने भी यूपी और बिहार में 'वोट चोरी' के आरोपों को स्वीकार किया।
नहीं, कंगना रनौत का अधूरा वीडियो गलत दावे के साथ वायरल है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए दावा किया जा रहा है कि बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने माना कि यूपी और बिहार में ‘वोट चोरी’ हो रही है। वीडियो में बीजेपी सांसद कंगना रनौत मीडिया से बातचीत करते हुए कह रही हैं कि “वोट चोरी सिर्फ यहां पर बिहार और यूपी में हो रही है, लेकिन कर्नाटक में नहीं हो रही है, हिमाचल प्रदेश में नहीं हो रही है, पंजाब में नहीं हो रही है। इतने स्टेट्स में नहीं हो रही है।”
फेसबुक पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, ‘बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने भी माना कि यूपी और बिहार में वोट चोरी हो रही है।’ पोस्ट का आर्काइव यहां देखें।
गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीते 7 अगस्त को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके चुनाव आयोग पर ‘वोट चोरी’ का आरोप लगाया था। हालांकि, चुनाव आयोग ने उनके इस दावे को खारिज भी कर दिया था। इसके बाद उन्होंने 18 सितम्बर को भी ‘वोट चोरी’ के मुद्दे पर एक बार फिर से चुनाव आयोग पर निशाना साधा। इसके बाद कंगना रनौत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है।

कंगना रनौत के बिहार और यूपी में ‘वोट चोरी’ की बात स्वीकार करने के दावे से वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए हमने इसके कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें समाचार एजेंसी पीटीआई के एक्स अकाउंट से 18 सितंबर को अपलोड किया गया यह वीडियो मिला। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, बीजेपी सांसद कंगना रनौत, कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के हालिया ‘वोट-चोरी’ के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहती हैं, “यह एक तरह की कॉमेडी है, क्योंकि इनकी विकास में कोई दिलचस्पी नहीं है। चाहे बिहार हो या कोई और चुनाव, इनकी कोई रुचि नहीं है। आप कोर्ट में जाकर मामला दर्ज कर सकते हैं, सबूत भी पेश कर सकते हैं, लेकिन इसके बजाय आप केवल मीडिया ट्रायल कर रहे हैं और लोगों को गुमराह कर रहे हैं…वोट चोरी के आरोप केवल बिहार और उत्तर प्रदेश में लगाए जा रहे हैं, लेकिन कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और कई अन्य राज्यों में ऐसा नहीं हो रहा है। ऐसे बयान देकर वे न केवल संविधान का अपमान करते हैं, बल्कि हार मानने वाले की तरह नजर आते हैं। जब कोई खाना नहीं बना पाता, तो वह आपके खाने पर थूकता है, इसी तरह का चरित्र दिखाया जा रहा है। मुझे इससे ज्यादा कुछ नहीं कहना है।” यही सब बातें वह वीडियो में भी कहती हुई नजर आ रही हैं।
इस वीडियो से यहीं स्पष्ट हो जाता है कि कंगना का अधूरा वीडियो गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। उन्होंने वीडियो में ‘वोट चोरी’ के आरोपों को स्वीकार नहीं किया था, बल्कि राहुल गांधी पर संविधान के अपमान का आरोप लगाया था।

संबंधित कीवर्ड्स को गूगल सर्च करने पर हमें 18 सितंबर को लाइव हिंदुस्तान की वेबसाइट पर कंगना रनौत के इस वीडियो से जुड़ी एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में भी बताया गया है कि मंडी में बाढ़ का जायजा लेने पहुंची बीजेपी सांसद कंगना ने राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ मुद्दे को हास्य बताते हुए उनपर निशाना साधा। बतौर रिपोर्ट, उन्होंने कहा कि वोट चोरी का आरोप बिहार और यूपी में लगाया जा रहा है, लेकिन गैर बीजेपी राज्यों कर्नाटक, हिमाचल और पंजाब में नहीं।

‘वोट चोरी’ के मुद्दे पर राहुल गांधी की हालिया प्रेस कांफ्रेंस की आलोचना करती कंगना का यह वीडियो हमें आज तक के यूट्यूब चैनल पर भी मिला, जिसे 18 सितंबर को अपलोड किया गया था। यहां भी उन्हें राहुल गांधी पर तंज कसते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो में उन्होंने राहुल गांधी पर संविधान का अपमान करने का भी आरोप लगाया था।
पढ़ें- ‘वोट चोरी’ के खिलाफ निकली रैली के दौरान स्कूली बच्चों ने लगाए ‘भाजपा जिंदाबाद’ के नारे?
हमारी पड़ताल में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि गलत दावे के साथ कंगना रनौत का अधूरा वीडियो वायरल है। कंगना रनौत ने ‘वोट चोरी’ के आरोपों को स्वीकार नहीं किया। वीडियो में वे राहुल गांधी पर जुबानी हमला करते दिखाई दे रही हैं।
Sources
X Post By PTI, Dated Sep 18, 2025
Report By Live Hindustan, Dated Sep 18, 2025
YouTube Video By Aajtak, Dated Sep 18, 2025
Salman
November 17, 2025
Runjay Kumar
November 17, 2025
JP Tripathi
November 8, 2025